Viral खबर : 'जल्दी आओ बाबू यार...' Uber ड्राइवर का 'गंदा' मैसेज आपको भी गुस्से से भर देगा

    इस घटना से जुड़े मैसेज का स्क्रीनशॉट महिला ने लिंक्डइन पर शेयर किया है, जिसके बाद यह पोस्ट तेजी से वायरल हुई और कंपनी ड्राइवर को बैन करना पड़ा.

    Viral खबर : 'जल्दी आओ बाबू यार...' Uber ड्राइवर का 'गंदा' मैसेज आपको भी गुस्से से भर देगा
    मोबाइल में उबर कंपनी का ऐप और ड्राइवर का मैसेज व शिकायत का स्क्रीनशॉट्स

    नई दिल्ली : दिल्ली जैसे मेट्रो शहरों में लोग टाइम और सुविधा के लिए उबर जैसी कंपनियों की ऑनलाइन कैब सेवा लेते हैं. कई बार ये सेवाओं महिलाओं के मुसीबत का सबब बनती हैं. महिलाओं की तरफ से अक्सर ड्राइवरों के व्यवहार को लेकर शिकायत की खबरें आती हैं. कंपनियां भी कई तरह का ऑप्शनल शेयरिंग नंबर जैसे विकल्प रखती हैं लेकिन सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली ऐसी सुविधाएं भी महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं होती हैं.

    जाहिर है कि कंपनियों की सेवा पर सवाल उठेगा.

    दिल्ली शहर के एक पॉश इलाके में Uber कंपनी की सेवा लेना महिला के लिए भारी पड़ गया. महिला की शिकायत पर कंपनी ने ड्राइवर को अपने प्लेटफॉर्म से बैन तो कर दिया है, लेकिन महिला बस इतनी कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हुई, बल्कि और गंभीर कदम उठाने की मांग की है. यह खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग ड्राइव की इस हरकत पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

    यह भी पढे़ं : पूरी दिल्ली कह रही है 5 फरवरी आएगी, AAP-दा जाएगी, भाजपा आएगी : PM Modi

    कैब ड्राइवर का घटिया मैसेज गुस्सा पैदा करने वाला

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin पर तान्या शर्मा नाम की महिला ने उबर ड्राइवर के मैसेज का स्क्रीनशॉट और कंपनी से शिकायत के बाद आए जवाब का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. ड्राइवर जितेंद्र कुमार की ओर से किए गए मैसेज में लिखा है, "जल्दी आओ बाबू यार, मन कर रहा है." यह मैसेज देखकर कोई भी महिलाओं के साथ मेट्रो सिटी जैसी जगहों पर होने वाली ऐसी हरकतों पर गुस्से से भर जाएगा. 

    दूसरी तस्वीर में तान्या ने ड्राइवर के खिलाफ की गई शिकायत पर आए रिप्लाई मैसेज को साझा किया है.

    इस घटना के तुरंत बाद तान्या ने तुरंत बुकिंग कैंसिल कर दी थी और इसकी शिकायत उबर से की थी. उन्होंने उबर के कस्टमर केयर पर सवाल उठाया है कि "क्या उबर का समाधान बस सहानुभूति भरे मैसेज भेजना है? क्या यही तरीका है?."

    उबर की सर्विस पर उठे सवाल

    यह घटना दिल्ली के पॉश इलाके की बताई जा रही है. इसे तान्या शर्मा ने अपने जीवन का सबसे परेशान करने वाला अनुभव करार दिया है. स्क्रीनशॉट्स को Linkedin पर पोस्ट करते हुए तान्या लिखा है, "हम 21वीं सदी में रहते हैं और अब भी लोगों के लिए रोजाना की चीजें इतनी दयनीय और दर्दनाक हैं कि शहर के सबसे पॉश इलाके में से एक में दिन के उजाले में एक ऑटो चालक भी आपको परेशान कर सकता है."

    यह पोस्ट वायरल होते ही उबर ने तुरंत एक्शन लिया और ड्राइवर को अपने प्लेटफॉर्म पर बैन कर दिया है.

    तान्या ने पोस्ट में ये लिखा, 'मैं शुक्रगुजार हूं कि लोगों ने मेरा समर्थन किया. उबर ने ड्राइवर को बैन तो कर दिया है, लेकिन मैं चाहती हूं कि इस तरह के मामले और गंभीरता से लिया जाएं.'

    यह भी पढे़ं : डोनाल्ड ट्रम्प का बड़ा फैसला, गाज़ा में कंडोम के लिए दिए गए 50 मलियन डॉलर को रोका

    भारत