जयपुर: जयपुर में रविवार को आयोजित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स 2025 समारोह ने बॉलीवुड के सितारों को एक मंच पर इकट्ठा किया. जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में हुए इस भव्य आयोजन में किरण राव निर्देशित फिल्म 'लापता लेडीज' ने धमाल मचाते हुए 10 अवॉर्ड्स पर कब्जा जमाया.
'लापता लेडीज' का जलवा
साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक, 'लापता लेडीज' ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता, जिसे किरण राव और आमिर खान ने स्वीकार किया. इस फिल्म के लिए किरण राव को बेस्ट डायरेक्टर का सम्मान भी मिला.
बेस्ट एक्टर का खिताब कार्तिक आर्यन के नाम रहा, जिन्होंने 'भूल भुलैया 3' में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीता. वहीं, नितांशी गोयल ने 'लापता लेडीज' में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड हासिल किया.
संगीत में भी 'लापता लेडीज' की बादशाहत
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड फिल्म 'लापता लेडीज' के लिए राम संपत को मिला. जुबिन नौटियाल को फिल्म 'आर्टिकल 370' के गाने 'दुआ' के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) का अवॉर्ड मिला, जबकि श्रेया घोषाल ने 'भूल भुलैया 3' के गाने 'अमी जे तोमार 3.0' के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) का सम्मान प्राप्त किया.
स्टेज पर स्टार्स की परफॉर्मेंस
राकेश रोशन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
लीजेंडरी डायरेक्टर राकेश रोशन को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए 'आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. रेखा ने उन्हें यह अवॉर्ड भेंट किया. इस खास मौके पर दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन देकर राकेश रोशन को सम्मानित किया.
IIFA 2025 की यह अवॉर्ड नाइट बॉलीवुड के सुनहरे पलों में से एक बन गई, जहां सितारों ने अपने टैलेंट का जादू बिखेरा और फैंस को यादगार लम्हे दिए.
ये भी पढ़ें- क्या फाइनल हुआ Khatron Ke Khiladi 15 का दूसरा कंटेस्टेंट? मल्लिका शेरावत के नाम की हो रही चर्चा