Khatron Ke Khiladi Season 15: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी का चर्चित शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ अब अपने 15वें सीजन के लिए तैयार है. शो के 14 सीजन फैंस ने खूब पसंद किए हैं, और अब फैंस को 15वें सीजन का बेसब्री से इंतजार है. इस शो में खतरनाक स्टंट्स फैंस को एक अनोखा अनुभव देते हैं, और इस बार चर्चा है कि बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत को शो के लिए अप्रोच किया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मल्लिका को शो में एंट्री करने के लिए मेकर्स द्वारा संपर्क किया गया है, और इस पर बातचीत जारी है. हालांकि, अभी तक न तो मल्लिका और न ही शो के मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है. अगर मल्लिका शो का हिस्सा बनती हैं, तो यह फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज हो सकता है, क्योंकि उनकी हॉट और बोल्ड पर्सनैलिटी स्टंट्स के साथ दर्शकों को शानदार एंटरटेनमेंट का डोज दे सकती है.
मल्लिका शेरावत का फिल्मी करियर
48 वर्षीय मल्लिका शेरावत बॉलीवुड की टॉप और बोल्ड एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. हालांकि, बड़े पर्दे पर वह ज्यादा सफल नहीं हो पाईं. अपने लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने कई चर्चित फिल्मों में काम किया, जिनमें 'मर्डर', 'वेलकम', 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो', 'डर्टी पॉलिटिक्स', 'तेज', 'डबल धमाल', 'डरना जरूरी है', 'प्यार के साइड इफेक्ट्स', 'शादी से पहले', 'बचके रहना रे बाबा', और 'ख्वाहिश' जैसी फिल्में शामिल हैं। लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. अब मुमकिन है कि मल्लिका ने बड़े पर्दे पर मिली नाकामी के बाद टीवी की ओर रुख किया है, और 'खतरों के खिलाड़ी 15' में अपनी मौजूदगी से शो में रंग भरने की तैयारी कर रही हैं.
यह भी पढ़े: Chhaava: विकी कौशल ने बनाया रिकॉर्ड, 2025 की पहली 500 करोड़ी फिल्म बनी ‘छावा’
खतरों के खिलाड़ी 15 में अन्य संभावित चेहरे
मल्लिका शेरावत के अलावा, शो में और भी कई नामों पर चर्चा हो रही है. दिग्विजय सिंह, सिद्धार्थ निगम, भाविका शर्मा, एल्विश यादव, गुल्की जोशी, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, मोहसिन खान और बसीर अली जैसे नाम सामने आए हैं। इसके अलावा, बिग बॉस 18 फेम ईशा सिंह का नाम भी शो के लिए कन्फर्म बताया जा रहा है. इन चर्चाओं से यह साफ हो रहा है कि इस बार ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में कई नए और दिलचस्प चेहरे देखने को मिल सकते हैं, जो शो को और भी रोमांचक बना देंगे.