'ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली के जूते पहनकर जड़ा था पहला शतक', नितीश कुमार रेड्डी ने किया बड़ा खुलासा

भारतीय क्रिकेट में नया सितारा उभरता दिख रहा है- नितीश कुमार रेड्डी. इस युवा बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर शानदार शतक जड़कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. लेकिन इस शतक की एक दिलचस्प कहानी है- यह पारी उन्होंने विराट कोहली के जूतों में खेली थी.

I scored my first century in Australia wearing Virat Kohlis shoes Nitish Kumar Reddy made a big revelation
नितीश कुमार रेड्डी/Photo- ANI

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में नया सितारा उभरता दिख रहा है- नितीश कुमार रेड्डी. इस युवा बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर शानदार शतक जड़कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. लेकिन इस शतक की एक दिलचस्प कहानी है- यह पारी उन्होंने विराट कोहली के जूतों में खेली थी.

कैसे मिले विराट कोहली के जूते?

हाल ही में एक यूट्यूब पॉडकास्ट में नितीश ने इस अनोखे किस्से को साझा किया. उन्होंने बताया कि लॉकर रूम में विराट कोहली ने सरफराज खान से उनके जूते के साइज के बारे में पूछा. सरफराज ने जवाब दिया—"9". इसके बाद विराट की नजर नितीश पर पड़ी.

नितीश ने कहा, "वो पल मेरे लिए अविश्वसनीय था. विराट भाई ने मेरी तरफ देखा और मैं सोचने लगा- क्या यह सच में हो रहा है?"

जब विराट ने नितीश से उनके जूते का साइज पूछा, तो उन्होंने तुरंत "10" बता दिया, भले ही वो फिट होते या नहीं. विराट ने बिना देर किए अपने जूते नितीश को दे दिए. और फिर जो हुआ, वह इतिहास में दर्ज हो गया. नितीश ने इन्हीं जूतों को पहनकर MCG में शानदार 114 रन की पारी खेली.

सबसे खास तारीफ विराट कोहली से मिली

शतक के बाद ड्रेसिंग रूम में हर किसी ने नितीश को बधाई दी. लेकिन वह सिर्फ एक शख्स के इंतजार में थे- विराट कोहली.

उन्होंने कहा, "जब विराट भाई मेरे पास आए और बोले कि मैं अच्छा खेला, वह पल मेरे लिए सबसे खास था."

यह न केवल उनकी क्रिकेटिंग यात्रा का यादगार पल था, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी नया आयाम देने वाला क्षण साबित हुआ.

IPL 2025 में खेलेंगे नितीश रेड्डी

हाल के दिनों में नितीश को चोट की समस्या का सामना करना पड़ा, जिससे उनके IPL 2025 में खेलने पर संशय था. लेकिन BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से उन्हें खेलने की हरी झंडी मिल चुकी है.

IPL 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, और अब वह पूरी तरह से फिट होकर टीम में वापसी को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- इजरायल के रक्षा मंत्री ने IDF को दिया गाजा पर कब्जे का आदेश, कहा- अब हम जमीनी लड़ाई को तेज करेंगे