स्टाइलिश लुक से लबालब, लॉन्च हुई Hyundai INSTER EV कार, महज 30 मिनट में होगी 80 प्रतिशत चार्ज

    Hyundai INSTER EV: हुंडई ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी INSTER को बुसान इंटरनेशनल मोटर शो में लॉन्च कर दिया है. हुंडई ने इस नए मॉडल को A सेगमेंट में उतारा है.

    स्टाइलिश लुक से लबालब, लॉन्च हुई Hyundai INSTER EV कार, महज 30 मिनट में होगी 80 प्रतिशत चार्ज
    स्टाइलिश लुक से लबालब, लॉन्च हुई Hyundai INSTER EV कार- Photo: Social Media

    Hyundai  INSTER  EV:  हुंडई ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी INSTER को बुसान इंटरनेशनल मोटर शो में लॉन्च कर दिया है. हुंडई ने इस नए मॉडल को A सेगमेंट में उतारा है. अगर आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कि फिलहाल कंपनी ने कीमत की जानकारी नहीं दी है. लेकिन फीचर्स की जानकारी सामने आई है. भारत में भी इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.

    कंपनी ने किया दावा

    अपनी इस कार को लेकर कंपनी का दावा है कि इसका डिजाइन बोल्ड और इस सेगमेंट में सबसे स्टाइलिश है. साथ ही सबसे अधिक रेंज ऑफर करने वाली इलेक्ट्रिक सब कॉम्पैक्ट SUV है. डायमेंशन की बात करें तो नई INSTER की लंबाई 3825mm, चौड़ाई 1610mm, ऊंचाई 1575mm और व्हीलबेस 2580mm है.

    कैसा होगा कार का इंटीरियर

    इस कार का इंटीरियर भी काफी शानदार होने वाला है. वहीं 10.25 इंच का डिजिटल टच स्क्रीन कल्सटर और एक इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला है. अन्य फीचर्स की अगर बात की जाए तो इसमें नेविगेशन समेत वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला है. 5 सीटर कार ऑप्शन होने वाली है. इसमें इसमें 280 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा

    दो बैटरी पैक

    इस कार में इच्छुक ग्राहक को दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलने वाला है. स्टैंडर्ड पैक की अगर बात की जाए तो 42 KWH पैक पेश किया है. इस बैटरी पावर को एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह कार आपको 300 किलोमीटर की रेंज देगा. जबकि इसका 49kWh बैटरी पैक वेरिएंट 355 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगा. यानी जैसी जरूरत वैसा ही मॉडल आप चुन सकते हैं. वहीं महज 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में कार को 30 मिनट का समय लगेगा.

    कब होगी भारत में लॉन्च

    फिलहाल भारत में लॉन्चिंग की जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इसे कंपनी पहले कोरिया मार्केट में लॉन्च करने वाली है. बाद में इसे यूरोप और एशिया पैसिफिक में उतारा जाएगा. भारत में लॉन्च होने के बाद कीमत के खुलासे की भी उम्मीद की जा रही है.

    यह भी पढ़े: Maruti की मच अवेटेड Solio 5 सीटर कार जल्द होगी भारत में लॉन्च, मिलेगी 6 एयरबैग्स की सेफ्टी

    भारत