Maruti की मच अवेटेड Solio 5 सीटर कार जल्द होगी भारत में लॉन्च, मिलेगी 6 एयरबैग्स की सेफ्टी

    Maruti Solio: मारुति कंपनी मोस्ट अवेटेड कार Solio को मार्केट में जल्द लॉन्च करने वाली है. आपको बता दें कि इस कार का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है.

    Maruti की मच अवेटेड Solio 5 सीटर कार जल्द होगी भारत में लॉन्च, जानें कीमत
    Maruti की मच अवेटेड Solio 5 सीटर कार जल्द होगी भारत में लॉन्च, जानें कीमत- Photo: Social Media

    Maruti Solio launching Date In India/नई दिल्लीः मारुति कंपनी मोस्ट अवेटेड कार Solio को मार्केट में जल्द लॉन्च करने वाली है. आपको बता दें कि इस कार का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. अभी हालही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया. जिसके बाद इसके भारत में लॉन्चिंग की चर्चाएं तेज हो चुकी है. आज हम आपको इसी कार से संबंधित खूबियां और कीमत की जानकारी देने आए हैं. इस कार को साल 2025 के मई तक पेश कर सकती है कंपनी.

    Maruti Solio expected Price in india

    आप इस कार को वैगनार के एक बिग मॉडल के रूप में जान सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकी इसका लुक भी ऐसा ही दिखाई देता है. लेकिन यह कार 5 सीटर ऑप्शन के साथ मार्केट में आने वाली है. अगर कीमत की बात की जाए तो फिलहाल कंपनी ने कीमत का खुलासा आधिकारिक तौर पर नहीं किया है. लेकिन ऐसी कई जानकारी सामने आई है. जिनमें इस कार को 10 लाख रुपये एक्स शो-रुम प्राइस में लॉन्चिंग की उम्मीद जताई जा रही है. आइए एक नजर कार की खूबियों की ओर डाल लेते हैं.

    Maruti Solio Specifications in india

    अगर आप 5 सीटर कार की तलाश रहे हैं, तो इस कार का ऑप्शन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. लुक की बात की जाए तो रियर में कंपनी ने कार को बॉक्सी लुक दिया है. यही लुक इसे बाकी कार से अलग बनाता है.

    Maruti Solio को कंपनी सीएनजी इंजन ऑफर कर सकती है. इंजन की अगर बात की जाए तो 1.2 लीटर का इंजन आपको मिलने वाला है. ग्लोबल मार्केट में फिलहाल इस कार की खूब बिक्री की जाती है. अब कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है.

    कार में 1198cc का पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है. 118nm का टॉर्क जनरेट करेगी यह कार. भारत में यह कार एलईडी और एक बड़ी टेल लाइट के साथ दिखाई देने वाली है. कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला है.कलर ऑप्शन की अगर बात की जाए तो बता दें कि डुअल कार टोन के साथ इसे मार्केट में पेश किया जा वाला है. कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स मौजूद होंगे और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा.

    यह भी पढ़े: BMW अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द करेगी लॉन्च, एक चार्ज में देगी 130 किलोमीटर की रेंज

    भारत