Haryana के पंचकुला में हुआ बड़ा हादसा, अनियंत्रित हुई स्कूल बस, 40 बच्चे हुए घायल

    Haryana: हरियाणा के पंचकुला में एक बस के पलट जाने के कारण एक बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में 40 बच्चों के घायल होने की जानकारी सामने आई है.

    Haryana के पंचकुला में हुआ बड़ा हादसा, अनियंत्रित हुई स्कूल बस में  40 बच्चे हुए घायल
    Haryana के पंचकुला में हुआ बड़ा हादसा, अनियंत्रित हुई स्कूल बस में 40 बच्चे हुए घायल- फोटोः ANI

    पंचकूला (हरियाणा): सोमवार को पंचकूला जिले के पिंजौर के पास हरियाणा रोडवेज की बस पलटने से 40 से अधिक स्कूली बच्चों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बस के पलट जाने से हुआ है.

    अस्पताल में कराया गया भर्ती

    वहीं पिंजौर शहर के नौलता गांव के पास हरियाणा रोडवेज की बस पलटने से करीब 40 बच्चे घायल हुए. घायलों को पिंजौर अस्पताल और पंचकूला के सेक्टर 6 सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस हादसे में एक महीला गंभीर रूप से घायल हुई. महिला को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया.

    किस कारण हुआ हादसा

    पुलिस ने इस घटना पर जानकारी देते हुए कहा कि  बस चालक द्वारा तेज गति से वाहन चलाने के कारण यह दुर्घटना हुई है. बस में क्षमता से अधिक यात्री भरे हुए थे. इसलिए, ओवरलोडिंग और खराब सड़क की स्थिति को दुर्घटना के अतिरिक्त कारण माना जा रहा है.

    कांग्रेस विधायक ने दी प्रतिक्रिया

    वहीं इस हादसे पर कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले में आगे की जानकारी का इंतजार है.  पिछले सप्ताह कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर एक कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में छह लोग घायल हो गए थे.

    यह भी पढ़े: हरियाणा में BJP की जीत को लेकर बोले CM सैनी, कांग्रेस का जीतना मुश्कील, तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार

    भारत