हरियाणाः इस साल के अंत तक हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने है. चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपनी कमर कसना शुरु कर दिया है. इसी के साथ-साथ एक दूसरे पर आरोप भी लगना शुरु हो चुके हैं. इसी क्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
तीसरी बार बनेगी बीजेपी सरकार
देश में तीसरी बार पीएम मोदी सरकार बन चुकी है. ऐसे में पार्टी का विश्वास और भी अधिक बढ़ा है. वहीं पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की जीत का बड़ा दावा करते हुए कहा कि करनाल के लोगों ने एक संदेश दिया. 2024 के अक्टूर में जो चुनाव आएगा इसमें बीजेपी तीसरी बार बोहुत बड़े वोटों के साथ जीत हासिल करते हुए तीसरी बार सरकार बना रही है.
#WATCH करनाल: आगामी विधानसभा चुनाव पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "...कांग्रेस हर विधानसभा में कमजोर है। कांग्रेस के पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं है... विधानसभा चुनाव में मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस कोई सीट निकाल पाएगी क्योंकि भाजपा 90 की 90 विधानसभा सीटों पर… pic.twitter.com/UO8vwNu9e3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2024
कांग्रेस के पास बोलने के लिए शब्द नहीं
सीएम सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में कमजोर है. पार्टी के पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं है. CM ने कहा कि इस समय कांग्रेस काफी कमजोर दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उनका (कांग्रेस) का जीत पाना मुश्किल है. सीएम सैनी बोले कि इस विधानसभा चुनाव में मुझे नहीं लगता कि वह हरियाणा में किसी सीट पर जीतेगी. ऐसा इसलिए क्योंकी बीजेपी 90 की 90 सीटों पर मजबूत स्थिति में है.
बीजेपी को वोट देने के लिए आतुर जनता
हरियाणा की विधानसभा में 90 सीटों पर बीजेपी के जीतने को लेकर सीएम सैनी ने कहा कि इन 90 सीटों पर जनता बीजेपी को वोट देने के लिए आतुर है. उन्होंने कहा कि इन सीटों पर एक तरफा वोट जनता पीएम मोदी और कमल को देने के लिए आतुर हैं. हिरायाणा के लोग हरियाणा में मोदी जी को और मजबूत करते हुए हरियाणा में विकास की गति को और भी तेज करते हुए तीसरी बार बढ़ते हुए आकंड़े के साथ सरकार बनाएंगे
यह भी पढ़े: पानीपत पहुंचे CM सैनी, करोड़ों की परियोजनाओं का किया शिलान्यास, बोले विकास के नए आयाम को छू रही सरकार