Haryana: मुख्यमंत्री आवास पर लोगों से मिले CM सैनी, अधिकारियों को समस्याओं को हल करने का दिया निर्देश

    हरियाणा (Haryana) के सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने मुख्यमंत्री आवास पर लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सभी की समस्याओं को सुनकर मामले से संबधित अधिकारियों को उसको हल करने का निर्देश दिया.

    Haryana CM Nayab Singh Saini
    Haryana CM Nayab Singh Saini

    चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) के सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर में लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सभी का हाल चाल लिया और उनकी समस्याओं को सुना. सीएम नायब सिंह सैनी ने मामले से संबंधित अधिकारियों को उसका जल्द से जल्द समाधान करने का निर्देश दिया. 

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘हर परिवारजन से सीधा संपर्क, मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर पर पहुंचे अपने परिवारजनों से भेंट कर उनके द्वारा बताए गए विषयों को सुना और मौके पर ही अधिकारियों को निवारण हेतु जरूरी दिशा निर्देश दिए.’

    15 जून को कार्यकर्ता सम्मेलन को किए  थे संबोधित 

    इससे पहले यानी 15 जून को हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) अंबाला के एक कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ की मजबूती के लिए प्रयास करने को कहा. 

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, “अंबाला के हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने अनथक प्रयास किए हैं। इसके लिए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का मैं अभिनंदन करता हूँ और उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं. भारतीय जनता पार्टी एक कार्यकर्ता आधारित दल है. हम सभी को संगठित होकर अपने बूथ की मजबूती के लिए प्रयास करना चाहिए. केंद्र व राज्य सरकार ने गरीब कल्याण की अनेकों योजनाएं लागू की हैं. उन योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाएं और जनता से जीवंत संपर्क रखते हुए 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करें.”

    यह भी पढ़े: 'खटा-खट पेट्रोल 3 रुपये, टका- टक डीजल 3.2 रुपए महंगा हो गया है', BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना

    भारत