Hardeep Singh Puri on Kejriwal Guarantee
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के बीच अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बेल मिल गई है. रविवार को उन्होंने जनता के सामने 10 केजरीवाल गारंटी जनता के सामने पेश की. बीजेपी नेताओं द्वारा इस पर लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने केजरीवाल की गारंटी पर कहा कि वो बहुत बड़े फ्रॉड और धोखेबाज हैं और दिल्ली की जनता को बर्बाद करने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है.
केंद्रीय मंत्री एवं दिग्गज बीजेपी नेता हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) से जब केजरीवाल की गारंटी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की '10 गारंटी' पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "केजरीवाल जी बहुत बड़े फ्रॉड हैं, केजरीवाल जी बहुत बड़े धोखेबाज हैं, अभी बेल पर बाहर आए हैं, उन पर केस चल रहा है. उन्होंने दिल्ली को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्हें बताना चाहिए कि उनकी पार्टी में क्या होगा? क्या वे भाभी को लाएंगे?”
यह भी पढ़े: प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली CM केजरीवाल ने Lok Sabha Elections 2024 की 10 गारंटियों का किया एलान
प्रेस कॉन्फ्रेंस करके CM केजरीवाल ने पेश की गारंटी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और वादों के बारे में विस्तार से बताया. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, "आज हम लोकसभा चुनाव के लिए केजरीवाल की 10 गारंटी की घोषणा करने जा रहे हैं. मेरी गिरफ्तारी के कारण इसमें देरी हुई लेकिन अभी भी कई चरण के चुनाव बाकी हैं. मैंने इस पर चर्चा नहीं की है. यह एक गारंटी की तरह है जिससे बाकी INDIA गठबंधन में किसी को कोई समस्या नहीं होगी. मैं यह गारंटी लेता हूं कि भारत गठबंधन के सत्ता में आने के बाद, मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि केजरीवाल की गारंटी लागू हो.”
पिछले 75 वर्षों में इसको पूरी होनी चाहिए थी
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने गारंटी के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “ये 10 गारंटी भारत के दृष्टिकोण की तरह हैं. कुछ चीजें हैं जो पिछले 75 वर्षों में पूरी हो जानी चाहिए थीं. ये चीजें किसी भी राष्ट्र की आधारशिला रखने जैसी हैं. इनके बिना राष्ट्र नहीं बन सकता. अगले पांच साल में वो काम पूरे हो जायेंगे.''
यह भी पढ़ें- दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पेश की '10 केजरीवाल गारंटी', मुफ्त शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सेवा का वादा