नई दिल्लीः राष्ट्रपति ने 5 राज्यों के राज्यपाल बदल दिए हैं. इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. आपको बता दें कि राष्ट्रपति भवन की ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
इन राज्यों के भी राज्यपाल बदले
बिहार के पूर्व राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. इस बीच, केरल के वर्तमान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का नया राज्यपाल नामित किया गया है. आधिकारिक आदेश के अनुसार, पूर्व सेना प्रमुख विजय कुमार सिंह को मिजोरम का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया.
आधिकारिक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मिजोरम के वर्तमान राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति की ओडिशा के नए राज्यपाल के रूप में नियुक्ति के बीच ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. नए राज्यपाल के रूप में अजय भल्ला की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब मणिपुर जातीय हिंसा से जूझ रहा है, जिसने मई 2023 से राज्य को हिलाकर रख दिया है.
ये भी पढ़ेंः 'मौत की सजा पाने वाले 37 आरोपियों को अब नहीं होगी फांसी', अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लिया ये बड़ा फैसला