प्यार में लोग अजीब-अजीब हरकते करते हैं. अपने पार्टनर को खास एहसास दिलाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. ऐसे एक कपल्स ने अपने शरीर चुंबक डलवा लिए हैं. जब गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड दोनों मिलते हैं तो एक-दूसरे से चिपक जाते हैं. यह कदम काफी दर्दनाक हो सकता है. यह कदम एक अमेरिकी प्रेमी जोड़े ने उठाया है.
इस जोड़े को शरीर पर गहने मढ़वाना, टैटू बनवाने समेत चीजें पसंद है. इन दोनों कपल ने अपने शरीर में दो चुंबक डलवा लिए हैं और मिलने पर दोनों चिपक जाते हैं.
यह भी पढे़ं : दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी में 12वीं का छात्र गिरफ्तार— कैसे 23 ई-मेल से डराया था?
दोनों को अपने शरीर में बदलाव करना बहुत पसंद
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, मैसाचूसेट्स के सैडी (Sadie Riendeau) और उनकी प्रेमिका हैना (Hannah Hansman) को बॉडी मॉडिफिकेशन कराना बहुत ही पसंद है. वे शरीर के अलग-अलग हिस्सों में धातु मढ़वा लेते हैं, या फिर शरीर के अंगों में बदलाव कराते हैं. अब इस कपल ने भी अपने शौक और बढ़ाते हुए शरीर में चुंबक डलवा लिए हैं.
हाथ की चमड़ी में डलवाए छोटे-छोटे चुंबक
कपल ने अपनी हाथ की चमड़ी में 2 छोटे-छोटे चुंबक डलवा लिए हैं. दोनों जब अपने हाथों को पास लाते हैं, तो उनके हाथ चिपक जाते हैं. कपल ने इस मैगनेट को छूने किसी भी दर्द के होने से इनकार किया है, और कहा इसके हाथ में होने का पता तक नहीं चलता.
पिछले साल दिसंबर में एक रील के जरिए यह जोड़ा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस रील में कपल ने अपने प्रेम की सफर के बारे में बताया है.
वायरल हो रहे वीडियो को 26 लाख से ज्यादा लोग देख चुके
वायरल वीडियो को अब तक 26 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो में कपल हाथ में चुंबक डलवाना काफी दर्दनाक लग रहा है. इसका प्रॉसेस पीड़ा पहुंचाने वाला है. दोनों जब हाथ को पास लाते हैं तो वह चिपक जाता है. बहुत सारे लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों ने इसे प्यार की बजाय बेवकूफी कहा, कई ने बहुत कमाल की बात कही है.
यह भी पढ़ें : पुतिन-डोनाल्ड ट्रंप की तय हो रही है मीटिंग, क्या रुकेगा रूस-यूक्रेन युद्ध?