Gorakhpur: नेशनल इनकम बेस्ड स्कालरशिप में मदरिया के चार छात्र सेलेक्ट

    गोरखपुर : नेशनल इंकम बेस्ड स्कालरशिप-2024 का परिणाम घोषित कर दिया गया है.मदरिया के चार छात्र हुए सेलेक्ट.

    Four students of Madaria selected in National Income Based Scholarship Examination in hindi news
    National Income Based Scholarship Examination| reporter

    गोरखपुर : नेशनल इंकम बेस्ड स्कालरशिप-2024 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. कक्षा आठ में पढ़ने वाले गोरखपुर जनपद के सुदूर दक्षिणांचल में स्थित , पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय मदारिया विकासखंड गोला के बच्चों ने बड़ी संख्या में इस परीक्षा में पास होकर विद्यालय के नाम किया रोशन. चयनित विद्यार्थियों को चार वर्ष में 48000 रुपये प्राप्त होंगे.नेशनल इंकम बेस्ड स्कालरशिप परीक्षा के घोषित हुए परिणाम में गोला विकास खण्ड के पी एम श्री विद्यालय मदरिया से चार छात्र चयनित हुए हैं.

    यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: सुबह 9 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 16.65% मतदान, जानें बाकी सीटों का हाल

    2008 में स्कालरशिप हुई थी आयोजित 

     ज्ञात हो भारत सरकार के द्वारा 2008 से प्रत्येक वर्ष कक्षा 8 में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों के लिए नेशनल इंकम बेस्ड स्कालरशिप आयोजित की जाती है. इसके अंतर्गत इस परीक्षा में पास होने वाले प्रत्येक बच्चे को ₹12000 प्रति वर्ष के हिसाब से 4 वर्ष में 48000 प्रदान किया जाता है.

    यह भी पढ़े: आरती सिंह ने लाल लहंगे में जलवा बिखेरा, दीपक चौहान के साथ शादी के बंधन में बंधी

    प्राप्त स्कालरशिप से बच्चे कक्षा 9 से लेकर 12 तक की पढ़ाई अपने बिना किसी बाधा के पूरी कर सके ऐसे उद्देश्य के लिए यह योजना लाई गई थी. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोरखपुर जनपद के सुदूर दक्षिणांचल में स्थित , पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय मदारिया विकासखंड गोला के बच्चों ने बड़ी संख्या में इस परीक्षा में पास होकर विद्यालय के साथ-साथ अपने ब्लॉक का नाम रोशन किया.

    इन बच्चों ने किया एग्जाम पास, मिली बधाई

     परीक्षा में पास होने वाले बच्चों का जनपद स्तरीय रैंक सलोनी मौर्य 26 रैंक,तनुष्का मौर्य 33 रैंक, शुभम मौर्य 38 रैंक और अर्पिता पासवान  39 रैंक प्राप्त की है. इन  बच्चों की उपलब्धि पर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी उदय शंकर राय, प्राथमिक शिक्षक संघ गोला के अध्यक्ष काशीनाथ तिवारी, मंत्री प्रेम प्रकाश सिंह, जिला कार्य समिति सदस्य मनोज सिंह, उपेन्द्र मिश्र, सुरेश , रामनयन शुक्ल, विपिन मिश्र,मिथिलेश राय, विनोद सिंह , मुकेश राय, वासो मौर्य, रागिनी सिंह, इंदुमती देवी, विवेक कुमार, पुष्पा राय, मनोज कुमार सहित ब्लॉक के समस्त शिक्षकों ने बधाई  दी है.

    भारत