आज पेश होगा मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट, AI के कारण पड़ेगा नौकरी पर बुरा असर

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आज सुबह 11 बजे पेश करने वाली हैं. वहीं एक दिन पहले यानी सोमवार को वित्त मंत्री ने लोकसभा सत्र के दौरान आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया था

    आज पेश होगा मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट, AI के कारण पड़ेगा नौकरी पर बुरा असर
    AI के कारण पड़ेगा नौकरी पर बुरा असर- Photo: ANI

    नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आज सुबह 11 बजे पेश करने वाली हैं. वहीं एक दिन पहले यानी सोमवार को वित्त मंत्री ने लोकसभा सत्र के दौरान आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया था. इस सर्वेक्ष में कई मुद्दों का जिक्र किया गया जिसमें टेक जगत से संबंधित एआई टेक्नोलॉजी भी शामिल है. इसे लेकर वित्त मंत्री ने जानकारी दी आइए जानते हैं.

    AI पर दी गई जानकारी

    आर्थिक सर्वे रिपोर्ट को पेश करने के दौरान वित्त मंत्री ने बताया रि AI नौकरियों के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आ सकता है. यानी स्किल लेवर  नौकरी की अनिश्चितता का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में रोजगार को लेकर बुरा असर पड़ने की जानकारी सामने आ रही है.

    काम करने के तरीके पर होगा असर

    बता दें कि एआई से होने वाले नुकसान की अगर बात की जाए तो सर्वे रिपोर्ट के अनुसार इसके आने से सभी स्तर की नौकरियों पर इसका प्रभाव के बारे में अनिश्चतता बनी है. यानी भविष्य की अगर बात की जाए तो काम करने की तौर और तरीके में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. यह बदलाव ग्लोबल इकोनॉमी में बड़े बदलाव लाने को तैयार है.

    रोजगार पर पड़ेगा बुरा असर

    आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक, एआई के चलते प्रोडक्टिविटी में तो बढ़ोतरी होने वाली है लेकिन इससे रोजगार पर बुरा असर भी पड़ सकता है. इसके साथ ही एआई के चलते भविष्य में काम के तौर-तरीकों को लेकर बड़ा बदलाव होने वाला है. इससे ग्लोबल इकोनॉमी में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी है.

    इस सर्वेक्षण में कहा गया है कि भारत इस बदलाव से अछूता नहीं रहेगा. जैसे ही सामान्य उद्देश्य को लेकर इसे तकनीक के रूप में मान्यता दी जाएगी वैसे ही इसको जल्दी स्वीकार कर लिया जाएगा.

    मोदी सरकार का तीसरा बजट आज होगा पेश

    वहीं आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का बजट सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा. इसी के साथ संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है. यह सत्र की कार्यवाही 12 अगस्त तक चलने वाली है.

    यह भी पढ़े: आज पेश होगा मोदी 3.0 का पहला आम बजट, जानिए किन मुद्दों पर रहेगा फोकस

    भारत