पंजाबः किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने पंजाब के बाहर 16 दिसंबर को ट्रैक्टर मार्च का ऐलान किया है. इसके साथ ही पंजाब में 18 दिसंबर को रेल रोको आंदोलन की भी घोषणा की गई है.
इससे पहले हरियाणा के शंभू बॉर्डर पॉइंट से दिल्ली की ओर मार्च कर रहे 101 किसानों के 'जत्थे' को शनिवार दोपहर पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोक दिया.
सरवन सिंह पंधेर ने जारी किया बयान
मीडिया से बात करते हुए सरवन सिंह पंधेर ने कहा, '101 किसानों के खिलाफ बल का प्रयोग किया गया. तोपों का इस्तेमाल कर हमारे ऊपर रासायनिक पानी फेंका गया, बम फेंके गये और आंसू गैस के गोले छोड़े गये. 17 किसान घायल हो गए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में उचित इलाज नहीं दिया जा रहा है. हम पंजाब सरकार से पर्याप्त उपचार सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं. 16 दिसंबर को पंजाब के बाहर एक ट्रैक्टर मार्च आयोजित किया जाएगा और 18 दिसंबर को हमने पंजाब में 'रेल रोको' का आह्वान किया है. हम सभी पंजाबियों से बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील करते हैं.'
18 दिसंबर को अगली बैठक
अंबाला के पुलिस अधीक्षक ने अपील के जवाब में कहा, "यदि आप दिल्ली जाना चाहते हैं, तो आपको उचित अनुमति लेनी चाहिए और अनुमति मिलने के बाद, हम आपको जाने की अनुमति देंगे. कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी. बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं. बैठक की अगली तारीख 18 दिसंबर है. हम आपसे अपील करते हैं कि आप यहां शांतिपूर्वक बैठें और नियमों का पालन करें."
किसानों द्वारा 'दिल्ली मार्च' के नए प्रयास की घोषणा के बाद सीमा पर पुलिस अधिकारियों को भारी मात्रा में तैनात किया गया था. इससे पहले दिन में किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध आज केंद्र के साथ बातचीत की प्रतीक्षा में अपने 307वें दिन में पहुंच गया है और देश के लोगों से आंदोलन के लिए देशव्यापी समर्थन पर जोर दिया.
ये भी पढ़ेंः 'जनवरी से नवंबर तक UPI से 223 लाख करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन', वित्त मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े