नोएडा सेक्टर-66 के एक बूथ में दूसरी बार भी EVM मशीन हुई खराब

    गौतमबुद्ध नगर (नोएडा/ग्रेटर नोएडा) और गाजियाबाद लोकसभा सीट पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. नोएडा सेक्टर 66 मामूरा में बूथ नंबर 161 पर ईवीएम खराब हो गया था, जिसके बाद दोबारा जो मशीन लाई गई थी वह भी खराब हो गई है.

    नोएडा सेक्टर-66 के एक बूथ में दूसरी बार भी EVM मशीन हुई खराब

    गौतमबुद्ध नगर (नोएडा/ग्रेटर नोएडा) और गाजियाबाद लोकसभा सीट पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. जहां गौतमबुद्ध नगर में की पांचों विधानसभा के 26 लाख 75 हजार 148 मतदाता अपने सांसद का चुनाव करेंगे, वहीं गाजियाबाद में मतदाताओं की संख्या 29,41,624 है. गाजियाबाद सीट पर कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

    नोएडा सेक्टर 66 मामूरा में बूथ नंबर 161 पर ईवीएम खराब हो गया था, जिसके बाद दोबारा जो मशीन लाई गई थी वह भी खराब हो गई है. जहां लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

    नोएडा के ये मार्ग आमजन के लिए रहेंगे प्रतिबंधित

    सूरजपुर की ओर से कुलेसरा होकर फेज-2 नोएडा की ओर आने वाले डीएससी रोड पर समस्त प्रकार के मालवाहक चालकों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

    भंगेल, जेपी फ्लाईओवर से गेझा तिराहे, एनएसइजेड होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले डीएससी मार्ग पर समस्त प्रकार के मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

    पंचशील, एल्डिको सेक्टर-93 की ओर से सेक्टर-83 याकूबपुर, सेक्टर-87 नयागांव, सेक्टर-88 कैंट आरओ चौक, एनएसइजेड, फेज-2 होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर समस्त प्रकार के मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

    सोहरखा, सेक्टर-78 की ओर से ककराला फेज-2 होकर डीएससी मार्ग की ओर आने वाले मार्ग पर समस्त प्रकार के मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

     

    ये भी पढें- PM मोदी ने इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी से की फोन पर बात, G7 समिट के आमंत्रण मिलने पर किया धन्यवाद