Elvish Yadav Case: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने यूट्यूबर के खिलाफ दर्ज की FIR

    Elvish Yadav Case: यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर मुसिबत में पड़ने वाले हैं. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

    Elvish Yadav Case: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने यूट्यूबर के खिलाफ दर्ज की FIR

    बिग बॉस विनर एल्विश यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. फेमस यूट्यूबर पर ईडी ने गौतम बुद्ध नगर में दर्ज हुआ मनी लॉन्ड्रिग मामले में केस दर्ज किया है. इससे पूर्व भी 17 मार्च को उनकी गिरफ्तारी हुई थी. कोर्ट ने जिसके बाद उन्हें नियायिक हिरासत में भेजा था. हालांकि, यूट्यूबर एल्विश यादव को इस मामले में 5 दिन बाद एक स्थानीय कोर्ट ने जमानत भी दे दी थी.

    ईडी ने की सख्ती

    सांपो के जहर मामले में ईडी ने यूट्यूबर के खिलाफ सख्ती बरतना शुरु कर दिया है. दरअसल ईडी के जांच में खुलासा हुआ था कि दिल्ली NCR के बड़े रेस्तरां, रिजॉर्ट और फॉर्म हाउस में होने वाली रेव पार्टियों में सांपो का जहर उपलब्ध करवाया जता था. इस मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव का भी नाम सामने आया था. वहीं अब इसी मामले में ईडी इन रिजॉर्ट्स और हॉटल के मालिकों से पूछताछ करने वाली है.

    इस मामले में होगी पूछताछ

    बेहतरीन लाइफस्टाइल नई कार खीरीद को लेकर यूट्यूबर उनके फैंस के बीच अकसर चर्चाओं में रहते थे. सोशल मीडिया पर इस संबंध में कई वीडियोज और फोटोज भी मौजूद हैं. हालांकि खुद एल्विश यादव ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं अब इन्हीं लग्जरी कार को लेकर उनसे ईडी पूछताछ करने वाली है.

    यह भी पढ़े: SRH-RR के बीच IPL मैच के दौरान प्रीमियर हुई ड्रामा फिल्म ‘शेखर कम्मुला के कुबेर’ का फर्स्ट लुक जारी

    भारत