अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को भारत-अमेरिका व्यापारिक रिश्तों को लेकर सकारात्मक उम्मीद जताई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. न्यू जर्सी में अमेरिकी अटॉर्नी एलिना हब्बा के शपथ ग्रहण समारोह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने पीएम मोदी की नेतृत्व क्षमता की सराहना की और उन्हें एक चतुर व्यक्ति और महान मित्र बताया.
ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी हाल ही में अमेरिका आए थे और उन्होंने कहा कि हम दोनों हमेशा अच्छे दोस्त रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारत उन देशों में से एक है जो सबसे ज्यादा टैरिफ लगाते हैं.
पीएम मोदी बहुत चतुर व्यक्ति
ट्रंप ने आगे कहा, "पीएम मोदी बहुत चतुर व्यक्ति हैं और मेरे अच्छे दोस्त हैं. हम टैरिफ के मुद्दे पर बहुत अच्छी बातचीत कर चुके हैं. मुझे लगता है कि भारत और अमेरिका के बीच बहुत अच्छा तालमेल रहेगा. आपके पास एक महान प्रधानमंत्री हैं."
यह टिप्पणी फरवरी में पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के बाद आई, जहां दोनों नेताओं ने 2025 के अंत तक द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) के पहले चरण पर बातचीत करने की योजना बनाई थी. इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करना है.
ट्रंप का 25% टैरिफ ऐलान
गुरुवार को ओवल ऑफिस से एक महत्वपूर्ण घोषणा में, ट्रंप ने अमेरिका में प्रवेश करने वाले सभी आयातित वाहनों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला किया. यह कदम उन्होंने घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए लिया और इसे रोमांचक बताया. यह टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होंगे और इसका असर अमेरिका में बेचे जाने वाले लगभग आधे वाहनों पर पड़ेगा, जिनमें विदेशी देशों में बने अमेरिकी ब्रांड भी शामिल होंगे.
ट्रंप ने पहले भारत पर साधा था निशाना
इससे पहले, ट्रंप ने भारत पर निशाना साधते हुए कहा था कि भारत में सबसे अधिक टैरिफ हैं, जिससे व्यापार करना कठिन हो जाता है. फरवरी में ट्रंप ने घोषणा की थी कि वे भारत और चीन जैसे देशों पर पारस्परिक टैरिफ लगाने वाले हैं. उन्होंने कहा था, "हम जल्द ही पारस्परिक टैरिफ लगाएंगे - वे हमसे टैरिफ लेंगे, हम उनसे लेंगे."
भारत के टैरिफ पर निशाना
ट्रंप ने खासकर भारत द्वारा लगाए गए ऑटोमोबाइल आयात टैरिफ पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था कि भारत हमसे 100 प्रतिशत से अधिक टैरिफ वसूलता है. अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा था कि यह पारस्परिक टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होगा. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका को दशकों से अन्य देशों ने धोखा दिया है और अब वे ऐसा नहीं होने देंगे. ट्रंप ने यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील और मैक्सिको द्वारा लगाए गए टैरिफ पर भी चर्चा की और कहा कि अमेरिका अन्य देशों पर उनके कार्यों के आधार पर टैरिफ लगाएगा.
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान में भीषण विस्फोट, ग्वादर में IED ब्लास्ट से मचा हड़कंप; सेना के 8 जवानों की मौत