Delhi Mahila Samridhi Yojna: भाजपा सरकार ने दिल्ली मेंं जो वादा किया उसे पूरा किया है. इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने महिलाओं के खाते में 2,500 रुपये राशि डालेंगे. आज इस वादे को पूरा किया जाने वााला है. दिल्ली की नई सरकार महिलाओं के खातों में 2500 रुपये डालने वाली है. इसी क्रम में दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में CM कुछ महिलाओं के खाते में सहायता राशि दे सकती हैंं.
अब सवाल ये कि आखिर इस योजना का लाभ किन महिलाओं को मिलने वाला है. कौन सी महिलाएं इस योजना के लिए अप्लाई कर सकती हैंं. आइए जानते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वही महिलाएंं इस योजना के पात्र होंगी जिनकी आय 3 लाख रुपये से कम होगी. साथ ही जो टैक्स नहीं चुकाती. हालांकि आयू सीमा 18 से 60 साल होने वाली है. साथ ही किसी भी सरकारी नौकरी और सरकार की किसी और वित्तीय सहायता योजनाओं की लाभार्थी न हों.
यह भी पढ़े:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: दो महिला वैज्ञानिकों ने पीएम मोदी के 'एक्स' हैंडल को संभाला, साझा कीं अपनी कहानियां
कैसेंं करेंं अप्लाई
अब सवाल ये कि आखिर अब महिलाएंं इस योजना के लिए आखिर अप्लाई कैसे करें? तो बता देंं कि सरकार द्वारा इसके लिए एक पोर्टल लॉन्च किया जाएगा. इस पोर्टल के जरिए महिलाएंं योजनाओं के लिए अप्लाई कर पाएंगी. इतना ही नहीं सरकार पोर्टल के साथ-साथ एक IT डिपार्टमेंट की मदद सॉफ्टवेयर बनाने की तैयारी में है. इस सॉफ्टवेयर के जरिए रजिस्टर्ड फॉर्म की जांच की जाएगी. साथ ही महिलाओंं की योग्यता फॉर्म के जरिए इस सॉफ्टवेयर से पहचान की जाएगी.
यहां जानें डॉक्यूमेंट डिटेल
योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए महिलाओं के पास वोटर आईडी कार्ड. आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट, आय प्रमाण पत्र, आधार और बैंक से लिंक्ड आपका मोबाइन नंबर की जानकारी मांगी जाने वाली है.
वादा को पूरा करने जा रही बीजेपी
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी. सरकार बनने के बाद से ही पार्टी ने इस योजना की तैयारी की और काम शुरू हुआ.