नई दिल्लीः दिल्ली चुनाव के लिए 70 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है. अब सबकी नजरें चुनाव परिणामों पर हैं, जो शनिवार, 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. ऐसे में चुनाव आयोग ने एक बयान जारी करके काउंटिंग की तैयारियों के बारे में पूरी जानकारी दी है.
कैसी है काउंटिंग की तैयारी?
मुख्य चुनाव अधिकारी ने यह पुष्टि की है कि कोई भी उम्मीदवार जांच प्रक्रिया के दौरान कोई शिकायत नहीं लेकर आया, इसलिए दोबारा मतदान की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी. सभी ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों) को सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम में रखा गया है. दिल्ली भर में 19 स्थानों पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 70 स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं.
इन स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. प्रतियोगी उम्मीदवारों के एजेंट और प्रतिनिधियों को 24/7 सीसीटीवी फीड के जरिए इन सुरक्षा व्यवस्थाओं की निगरानी करने की अनुमति दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी का शक न हो और पारदर्शिता बनी रहे.
गिनती प्रक्रिया के लिए लगभग 5,000 कर्मचारी
वोटों की गिनती प्रक्रिया 8 फरवरी को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. गिनती प्रक्रिया के लिए लगभग 5,000 कर्मचारी, जिनमें गिनती पर्यवेक्षक, सहायक, माइक्रो पर्यवेक्षक, सांख्यिकी कर्मचारी और अन्य सहायक स्टाफ शामिल हैं, को ट्रेनिंग देकर तैनात किया गया है.
पूरा देश दिल्ली चुनाव के परिणाम का इंतजार कर रहा है. मतदान के बाद जारी हुए एग्जिट पोल्स के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बहुमत मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) दूसरे स्थान पर है. कांग्रेस पार्टी, जैसा कि एग्जिट पोल्स में अनुमानित है, कोई विशेष प्रभाव नहीं डाल पाएगी. हालांकि, ये नतीजे एग्जिट पोल्स पर आधारित हैं, और असल परिणाम 8 फरवरी को ही सामने आएंगे.
ये भी पढ़ेंः राज्यसभा में फुल एक्शन में नजर आए पीएम मोदी, इस भाषण से उबर नहीं पाएगा विपक्ष; पढ़िए 10 बड़ी बातें