नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव दोनों ही पक्षों के लिए काफी अच्छा रहा. किसी भी पक्ष की ओर से इस बार ईवीएम पर हार का ठीकरा नहीं फोड़ा गया था. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि यह महज कुछ ही समय तक के लिए था. कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर ईवीएम को लेकर राग अलापना शुरु कर दिया है. जिसे लेकर छत्तिसगढ़ सीएम विष्णु देव साय ने उनपर निशाना साधा है.
#JaagoBharat | EVM विवाद पर बोले छत्तीसगढ़ सीएम साय
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) June 17, 2024
राहुल गांधी पर साधा निशाना
'राहुल की बातों में अब दम नहीं रहा'
'जीतने पर भी EVM को दोष देते हैं'
'हारने पर भी EVM को दोष देते हैं'
Watch : https://t.co/V86MpvT2e5#Chhattisgarh #EVM #RahulGandhi #Bharat24Digital… pic.twitter.com/3MColZW6fP
राहुल गांधी की बातों में अब दम नहीं रह गया
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राहुल गांधी के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि अब उनकी बातों में कोई दम नहीं रह गया है. यह ईवीएम की बात उठाते ही रहते हैं. उन्होंने कहा कि जब इनकी जीत हो जाती है तो ईवीएम इनके लिए ठीक हो जाती है. जब हार जाते हैं तो इसका ठीकरा ईवीएम पर फोड़ डालते हैं.
फिर शुरु हुआ विवाद
दरअसरल पूर्व में (ट्वीटर) एक्स के सीईओ एलन मस्क ने ईवीएम हैकिंग को लेकर एक बयान जारी किया था. जिसमें उनका कहना था कि हमें इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए. मनुष्यों या AI द्वारा हैक किए जामे का जोखिम हालांकि छोटा है फिर भी बहुत अधिक है. इसे लेकर कांग्रेस की ओर से भी बयानबाजी शुरु हो गई. अब चुनाव खत्म होने के बाद ईवीएम की एक बार फिर से चर्चाएं शुमार है.
मोबाइल फोन से ईवीएम हैक
कांग्रेस ने ईवीएम पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया था जिसमें उनकी ओर से यह दावा किया गया कि मुंबई में NDA के कैंडिडेट रवींद्र वायकर के रिश्तेदार का मोबाइल फोन ईवीएम से लिंक था. इस कारण इस प्रतयाशी की सिर्फ 48 वोटों से जीत हुई. वहीं सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़े: आज देश भर में मनाई जा रही है बकरीद, यूपी, बिहार में बकरीद को लेकर सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम