आज देश भर में मनाई जा रही है बकरीद, यूपी, बिहार में बकरीद को लेकर सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

    Bakrid 2024: देशभर में बकरीद की धूम है आज. वहीं राजधानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई. साथ ही नमाज के बाद एक दूसरे को बधाई भी जदी गई. माज के लिए लोगों मे सवेरे से ही मस्जिद में आना शुरू कर दिया था.

    आज देश भर में मनाई जा रही है बकरीद, यूपी, बिहार में बकरीद को लेकर सुरक्षा कड़े इंतजाम
    आज देश भर में मनाई जा रही है बकरीद- Photo: ANI

    Bakrid 2024/ नई दिल्लीः देशभर में बकरीद की धूम है आज. वहीं राजधानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई. साथ ही नमाज के बाद एक दूसरे को बधाई भी जदी गई. आज के लिए लोगों मे सवेरे से ही मस्जिद में आना शुरू कर दिया था.

    बाजारों में देखी गई भीड़

    आपको बता दें कि ईद को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. इसी कड़ी में रविवर शाम को दिल्ली स्थित सभी बाजारों में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली. बता दें कि मवार से शुरू होने वाला ईद-उल-अजहा का त्योहार बुधवार शाम तक मनाया जाएगा.

    मुस्लिम धर्म गुरुओं ने की लोगों से अपील

    वहीं ईद के इस मौके पर फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम डॉ. मुफ्ती मुकर्रम ने लोगों से मिल जुलकर इस त्योहार को मनाने की सलाह देते हुए कहा कि त्योहार खुशी के लिए होते हैं. लेकिन अगर इससे किसी को तकलीफ हो तो यह सही बात नही. कुर्बानी के वक्त इस बात का ध्यान रखा जाए कि किसी को भी उससे तकलीफ ना हो.

    हुकूमत की गाइड लाइंस को ध्यान में रखकर ही जानवरों की कुर्बानी दें. ईद-उल-अजहा के मौके पर पुरानी दिल्ली के बाजारों में खासी रौनक है. कल बच्चे अपने माता-पिता के साथ बाजारों में सामान खरीदते नजर आए. रातभर पुरानी दिल्ली के बाजार में लोगों की भारी भीड़ जुटी रही और आज तो रौनक रहेगी ही.

    सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

    यूपी, बिहार में बकरीद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस द्वारा भी फ्लैग मार्च निकाला गया है. साथ ही लगातार मुस्लिम धर्म गुरुओं द्वारा शांतिपूर्वक पर्व को मनाने की बात कही जा रही है.

    यह भी पढ़े: जल बोर्ड की पाइपलाइनों का निरीक्षण करने के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा, कोई रिसाव नहीं है

    भारत