कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस करेगी जय बापू-जय भीम-जय संविधान सम्मेलन, राहुल गांधी हुए रवाना

    कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने गुरुवार को कहा कि 27 दिसंबर को बेलगावी में होने वाली मेगा जनसभा का नाम जय बापू-जय भीम-जय संविधान सम्मेलन रखा गया है.

    कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस करेगी जय बापू-जय भीम-जय संविधान सम्मेलन, राहुल गांधी हुए रवाना
    कर्नाटके बेलगावी में आज नव सत्याग्रह कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर लगा पोस्टर | Photo- ANI के वीडियो से ग्रैब्ड.

    बेंगलुरु (कर्नाटक) : कांग्रेस पार्टी आज कर्नाटक के बेलगावी में 'नव सत्याग्रह' का कार्यक्रम कर रही है. इसमें शामिल होने के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष समेत पार्टी के बाकी नेता पहुंचे हैं. 

    वहीं बेलगावी में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक 'नव सत्याग्रह बैठक' की तैयारियां चल रही हैं; पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं. यह बैठक 26 और 27 दिसंबर को होगी.

    इससे पहले आज राहुल गांधी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली से रवाना हो गए हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे. 

    यह भी पढे़ं : 'केजरीवाल अपनी हार से डरे हुए हैंट, पूर्वांचली मतदाताओं के वोट कटाने के आरोप पर बोले BJP सांसद

    उपमुख्यमंत्री ने इसे सबका कार्यक्रम बताया

    कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने गुरुवार को कहा कि 27 दिसंबर को बेलगावी में होने वाली मेगा जनसभा का नाम जय बापू-जय भीम-जय संविधान सम्मेलन रखा गया है.

    सीपीईडी स्कूल मैदान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस डीके शिवकुमार ने कहा, "हमने इस क्षेत्र को महात्मा गांधी नवनगर घोषित किया है. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक गांधी कुएं के पास होगी. महात्मा गांधी ने 1924 में कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी. यह गर्व की बात है कि हमारे अपने मल्लिकार्जुन खरगे इस सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे हैं. हम यह सम्मेलन उसी 80 एकड़ भूमि पर आयोजित कर रहे हैं, जिस पर 1924 का अधिवेशन हुआ था."

    उन्होंने कहा, "हमने 1924 के अधिवेशन की 100वीं वर्षगांठ मनाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया है. यह सिर्फ कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि सभी का कार्यक्रम है. कांग्रेस कार्यसमिति देश के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करेगी. सम्मेलन में देश भर के नेता हिस्सा लेंगे."

    "हमने 1924 के अधिवेशन की रिपोर्ट एकत्र कर ली है और हम कल इसका फिर से छपा हुआ संस्करण जारी करेंगे. 26 दिसंबर को सुबह 10 बजे वीर सौधा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. सुबह 10:45 बजे खादी मेले का उद्घाटन किया जाएगा. मुख्यमंत्री और मैं श्री गंगाधर देशपांडे स्मारक का उद्घाटन करेंगे. गंगाधर देशपांडे की एक फोटो गैलरी का भी उद्घाटन किया जाएगा. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक दोपहर 3 बजे होगी और एआईसीसी अध्यक्ष शाम 7 बजे मेहमानों के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे."

    उन्होंने कहा, "27 दिसंबर को मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी सुबह 10:30 बजे सुवर्ण सौधा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. मुख्यमंत्री इसके अध्यक्ष होंगे और कार्यक्रम अध्यक्ष यू टी खादर और परिषद के अध्यक्ष बसवराज होरट्टी के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में पार्टी लाइन से हटकर सभी नेताओं को आमंत्रित किया गया है. दोपहर 1 बजे एक बड़ी जनसभा आयोजित की जाएगी."

    "हमने शताब्दी समारोह के लिए पूरे बेलगावी शहर को रोशन किया है. राज्य के लोगों, खासकर कित्तूरू कर्नाटक क्षेत्र के लोगों को रोशनी जरूर देखनी चाहिए. सेवादल के स्वयंसेवक सीडब्ल्यूसी सदस्यों को पदयात्रा के माध्यम से ले जाएंगे, जहां वे सीडब्ल्यूसी की बैठक में हिस्सा लेंगे."

    उन्होंने कहा, "100वीं वर्षगांठ के हिस्से के रूप में पूरे वर्ष विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. हमने महात्मा गांधी की जयंती मनाने के लिए 2 अक्टूबर को गांधी पदयात्रा का आयोजन किया था."

    सांसद जगदीश शेट्टार की नाराजगी पर ये बोले शिवकुमार

    बेलगावी के सांसद जगदीश शेट्टार द्वारा कार्यक्रम में सम्मानजनक तरीके से आमंत्रित न किए जाने पर नाराजगी जताए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "हम उनके घर तक रेड कार्पेट बिछाएंगे. मुख्यमंत्री ने मेरी मौजूदगी में उन्हें बुलाया था. निमंत्रण में उनका नाम भी है. वे अपने रिश्तेदार सुरेश अंगड़ी को सम्मानजनक विदाई नहीं दे पाए, तब उन्होंने बात क्यों नहीं की?"

    कार्यक्रम के बारे में केंद्र के पास प्रस्ताव क्यों नहीं भेजा गया, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "हम अपने राज्य में यह कार्यक्रम कर रहे हैं. केंद्र को भी यह कार्यक्रम करने दें, क्या उन्हें इस कार्यक्रम के महत्व का पता नहीं है? भाजपा गांधीजी के योगदान का श्रेय नहीं ले सकती, यह पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी का है."

    यह भी पढे़ं : सीरिया में सत्ता संघर्ष तेज हुआ, झड़प में 14 सुरक्षाकर्मी और 3 आतंकवादियों की मौत

    भारत