नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल द्वारा भाजपा पर पूर्वांचलियों के नाम मतदाता सूची से हटाने की साजिश रचने का आरोप लगाने के बाद, भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठे आरोप लगा रहे हैं और ऐसा कहकर वे दिल्ली के मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं.
आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए खंडेलवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और AAP ने पिछले 10 सालों में दिल्ली के विकास के लिए कुछ नहीं किया है.
केजरीवाल हार की डर से लगा रहे ऐसे आरोप : खंडेलवाल
खंडेलवाल ने बुधवार को कहा, "पिछले 10 सालों में अरविंद केजरीवाल और AAP ने दिल्ली के विकास के लिए कुछ नहीं किया है... दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्हें अपनी हार दिख रही है, इसलिए अरविंद केजरीवाल झूठे आरोप लगा रहे हैं... यह कहकर कि दिल्ली के मतदाताओं को खरीदा जा सकता है, वे (अरविंद केजरीवाल) दिल्ली के मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं..."
20 दिसंबर को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची से पूर्वांचलियों के नाम कटवाने की साजिश रचने का आरोप लगाया. केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसद में दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचलियों की तुलना रोहिंग्याओं से की थी. उन्होंने कहा कि आप मतदाता सूची से नाम नहीं कटने देगी.
केजरीवाल ने कहा था- पूर्वांचली वोटरों का नाम कटने नहीं देंगे
केजरीवाल ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं पूर्वांचल के लोगों से कहना चाहता हूं कि हम किसी का नाम नहीं कटने देंगे. हम आपका सम्मान करते हैं और आपको सम्मानजनक जीवन देंगे. अगर भाजपा वाले आपके घर आएं तो उन्हें अपना नाम न बताएं और अपना वोटर आईडी कार्ड न दिखाएं. भाजपा से कोई संपर्क न रखें, हो सकता है कि वे आपका नाम कटवाने के लिए आपसे जानकारी मांग रहे हों... जेपी नड्डा जी ने दो दिन पहले संसद के अंदर पूर्वांचल के लोगों की तुलना रोहिंग्याओं से की थी."
दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 की शुरुआत में होने की उम्मीद है. 2020 के विधानसभा चुनाव में आप ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं और भाजपा ने आठवीं सीट हासिल की थी.
यह भी पढे़ं : मैन्युफैक्चरिंग निर्यात में कमी, अमेरिका पॉलिसी रेट में फर्क से दबाव में रहेगा रुपया, होगी गिरावट : रिपोर्ट