नई दिल्ली : प्रयागराज महाकुंभ में "कुप्रबंधन के कारण" हुई दुर्घटना में श्रद्धालुओं की मौत और उनके हताहत होने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी ने दुख जताया. उन्होंने प्रशासन पर मेले पर ध्यान के बजाय स्व प्रचार का आरोप लगाया.
राहुल गांधी ने इस घटने के बाद वहां VIP कल्चर पर लगाम लगने की बात कही और सरकार को आम श्रद्धालुओं के जरूरतों की पूर्ति के लिए बेहतर इंतजाम करने को कहा.
प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों के मौत और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 29, 2025
शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह VIP…
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने महाकुंभ में भगदड़ पर जताया दुख, क्यों कहा कि ऐसा कुप्रबंधन के कारण हुआ?
राहुल गांधी ने वीआईपी मूवमेंट पर रोक लगाने को कहा
राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर एक ट्वीट में कहा, "प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों के मौत और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद है. शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं."
"इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह VIP मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना ज़िम्मेदार है"
उन्होंने कहा, "अभी महाकुंभ का काफी समय बचा हुआ है, कई और महास्नान होने हैं. आज जैसी दुखद घटना आगे न हो इसके लिए सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए. VIP कल्चर पर लगाम लगनी चाहिए और सरकार को आम श्रद्धालुओं के जरूरतों की पूर्ति के लिए बेहतर इंतजाम करने चाहिए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से अनुरोध करता हूं कि पीड़ित परिवारों की मदद करें."
महाकुंभ के दौरान, तीर्थराज संगम के तट पर हुई भगदड़ से कई लोगों की जान गई है और अनेकों लोगों के घायल होने का समाचार बेहद हृदयविदारक है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 29, 2025
श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएँ और घायलों की शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हम कामना करते हैं।
आधी अधूरी व्यवस्था,…
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा एक्स पर कहा, "महाकुंभ के दौरान, तीर्थराज संगम के तट पर हुई भगदड़ से कई लोगों की जान गई है और अनेकों लोगों के घायल होने का समाचार बेहद हृदयविदारक है. श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं और घायलों की शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हम कामना करते हैं."
खरगे ने आधी-अधूरी व्यवस्था, वीआईपी मूवमेंट को जिम्मेदार बताया
उन्होंने कहा, "आधी अधूरी व्यवस्था, वीआईपी मूवमेंट, प्रबंधन से ज़्यादा स्व प्रचार पर ध्यान देना और बदइंतज़ामी इसके के लिए ज़िम्मेदार है. हज़ारों करोड़ रुपए खर्च करने के बावजूद ऐसी व्यवस्था होना निंदनीय है."
"अभी कई महत्वपूर्ण शाही स्नान बचे हैं, तो केंद्र और राज्य सरकारों को अब चेत जाना चाहिए, और व्यवस्था को सुधारना चाहिए ताकि आगे ऐसी अप्रिय घटनाएं न हों. श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन, प्राथमिक चिकित्सा व मूवमेंट आदि की व्यवस्था में विस्तार करना चाहिए और वीआईपी मूवमेंट पर लगाम लगानी चाहिए. यही हमारे साधु संत भी चाहते हैं."
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हमारे कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि पीड़ितों को हर संभव मदद करें.
पीएम मोदी ने 1 घंटे में सीएम योगी से दो बार की बात
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले की स्थिति की समीक्षा के लिए बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 1 घंटे में दो बार बात की.
प्रधानमंत्री ने तत्काल सहायता उपाय करने का आह्वान किया.
विशेष कार्यकारी अधिकारी आकांक्षा राणा के अनुसार, बुधवार की सुबह कुछ अवरोधों के टूटने के बाद "भगदड़ जैसी" स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसके कारण लोग घायल हो गए.
हालांकि, उन्होंने कहा कि स्थिति गंभीर नहीं है और घायलों का इलाज किया जा रहा है. 'मौनी अमावस्या', जो दूसरे शाही स्नान का दिन है, में 80-100 मिलियन लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद थी. महाकुंभ के दौरान अन्य महत्वपूर्ण स्नान तिथियों में 3 फरवरी (बसंत पंचमी - तीसरा शाही स्नान), 12 फरवरी (माघी पूर्णिमा) और 26 फरवरी (महा शिवरात्रि) शामिल हैं.
अखिलेश यादव ने कहा- कुप्रबंधन के कारण हुआ हादसा
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रयागराज में महाकुंभ में "कुप्रबंधन के कारण" हुई दुर्घटना में श्रद्धालुओं के हताहत होने पर दुख जताया है. उन्होंने श्रद्धालुओं से संयम बरतने से भी अपील की.
अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "महाकुंभ में कुप्रबंधन के कारण हुई दुर्घटना में श्रद्धालुओं के हताहत होने की खबर बेहद दुखद है."
उन्होंने कहा, "हम अपनी सरकार से अपील करते हैं कि: - गंभीर रूप से घायल लोगों को एयर एंबुलेंस की मदद से नजदीकी सबसे अच्छे अस्पतालों में ले जाया जाए और तत्काल चिकित्सा दी जाए. - मृतकों के शवों की पहचान की व्यवस्था की जाए, उन्हें उनके रिश्तेदारों को सौंप दिया जाए और उन्हें उनके निवास स्थान पर भेजा जाए. - जो लोग बिछड़ गए हैं, उन्हें फिर से मिलाने के लिए तुरंत प्रयास किए जाएं. - हेलीकॉप्टरों का अच्छा इस्तेमाल करके निगरानी बढ़ाई जाए."
सपा प्रमुख ने कहा कि मौनी अमावस्या का शाही स्नान राहत कार्य के समानांतर कराया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा, "सत्य युग से चली आ रही शाही स्नान की अखंड परंपरा को कायम रखते हुए राहत कार्य के समानांतर सुरक्षित प्रबंधन के बीच मौनी अमावस्या का शाही स्नान कराने की व्यवस्था की जानी चाहिए."
श्रद्धालुओं से की संयम बरतने की अपील
उन्होंने कहा, "हम श्रद्धालुओं से भी अपील करते हैं कि वे इस कठिन समय में संयम और धैर्य बनाए रखें व शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा पूरी करें. सरकार को आज की घटना से सबक लेते हुए श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन, पानी व अन्य सुविधाओं की अतिरिक्त व्यवस्था करनी चाहिए. दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं."
समाजवादी पार्टी ने एक्स पर एक पोस्ट में महाकुंभ में हुई भगदड़ पर दुख जताते हुए इसे "हृदय विदारक" बताया है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार से राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने का आग्रह किया है.
सपा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "बहुत दुखद! प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ में श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर दिल दहला देने वाली है. मृतकों की आत्मा को शांति मिले. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना. सरकार को राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाना चाहिए."
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में भगदड़ के बाद PM Modi ने 1 घंटे में दूसरी बार CM योगी से बात की, 17 से ज्यादा लोगों की मौत