CM Yogi Gorakhpur News: होली के रंग में रंगे CM योगी, देखिए गोरखपुर की अनोखी होली

होली के त्योहार पर देशभर में धूम है. होली के जश्न में लोग डूबे हैं. होली के त्योहार पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी होली के रंग में रंगे नजर आए. गोरखपुर मंदिर में उन्होंने अबीर-गुलाल खेला और फाग गाते लोगों के बीच बैठकर रंग जमाया.