उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक निजी होटल में चल रही रिंग सेरेमनी के दौरान उस समय हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब एक युवती ने अपनी सहेली की सगाई को बीच में ही रोक दिया. यह घटना जीटी रोड स्थित रूबी होटल में हुई, जहां रविवार रात एक रिंग सेरेमनी का आयोजन चल रहा था. अचानक एक युवती वहां पहुंची और स्टेज पर मौजूद होने वाली दुल्हन को खींचकर ले गई, जिसके बाद दोनों के बीच जमकर हंगामा हुआ. इस घटना ने न सिर्फ समारोह में मौजूद लोगों को हैरान कर दिया, बल्कि इलाके में भी सनसनी फैल गई.
चार साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थीं दोनों सहेलियां
हंगामा करने वाली युवती का नाम बीना बताया जा रहा है, जो पुरुषों की तरह कपड़े पहनती है और व्यवहार करती है. उसने दावा किया कि वह पिछले चार साल से अपनी सहेली के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही है. बीना के अनुसार, दोनों की दोस्ती 2017 में एक कोचिंग सेंटर में शुरू हुई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई. बीना ने यह भी बताया कि उसकी सहेली ने उसके लिए सिम कार्ड तक खरीदा था और दोनों शादी करने की योजना बना रही थीं, लेकिन जब उसे पता चला कि उसकी सहेली किसी और से सगाई करने जा रही है, तो वह खुद को रोक नहीं पाई और समारोह में पहुंच गई.
रिंग सेरेमनी में खींचतान और हंगामा
रिंग सेरेमनी के दौरान बीना अचानक स्टेज पर पहुंची और अपनी सहेली का हाथ पकड़कर उसे खींचने लगी. दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई. बीना का आरोप था कि उसकी सहेली की वजह से उसका रिश्ता तीन बार टूट चुका है, और अब वह खुद किसी और से शादी करने जा रही है, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर सकती. इस दौरान दोनों परिवारों के लोग और मेहमान कुछ समझ नहीं पाए और समारोह में अफरा-तफरी मच गई. बीना ने अपनी सहेली को एक कमरे में ले जाकर दरवाजा बंद कर लिया, जिसके बाद हंगामा और बढ़ गया.
दूल्हे पक्ष ने तोड़ा रिश्ता
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने की कोशिश की. देर रात तक चले हंगामे और बातचीत के बाद भी मामला सुलझ नहीं सका. बीना ने अपने दावों के समर्थन में कुछ साक्ष्य भी पेश किए, जबकि होने वाली दुल्हन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वह बीना को जानती तक नहीं. हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम के बाद दूल्हे पक्ष ने रिश्ता तोड़ने का फैसला कर लिया. दूल्हा और उसके परिवार ने इस अप्रत्याशित ड्रामे के बाद सगाई रद्द कर दी.
ये भी पढ़ेंः 'पीएम मोदी ने 2 लक्ष्य तय किए हैं...', पढ़िए अमित शाह ने क्या-क्या बताया