बारिश के मौसम में कार चलाते वक्त इन बातों का रखें खास ख्याल

    Car Drive in Monsoon: मानसून का मौसम आ चुका है. कई राज्यों में बारीश भी शुरु हो चुकी है. उम्मीद है कि आने वाले समय में कई क्षेत्रों में इसका असर दिखाई देने वाला है. वहीं ऐसा नहीं होगा

    बारिश के मौसम में कार चलाते वक्त इन बातों का रखें खास ख्याल
    बारिश के मौसम में कार चलाते वक्त इन बातों का रखें खास ख्याल- Photo: Social Media

    Car Drive in Monsoon:   मानसून का मौसम आ चुका है. कई राज्यों में बारीश भी शुरु हो चुकी है. उम्मीद है कि आने वाले समय में कई क्षेत्रों में इसका असर दिखाई देने वाला है. वहीं ऐसा नहीं होगा कि आप इस मौसम में वाहन चलाना छोड़ दें. कहीं भी जाने के लिए हमें कार का इस्तेमाल करना पड़ता है. ऐसे में कुछ सावधानियां है. जसका ध्यान आपको रखना होगा.

    कार के वाइपर का रखे ख्याल

    अकसर बारीश के समय में कार के वाइपर में  दिक्कत होती है. विंडशील्ड वाइपर ठीक से काम नहीं करते हैं. ऐसे में आप पूर्व में ही इस बात का ख्याल रख लीजिए कि आपकी कार का वाइपर ठीक तरह से काम कर रहे हैं या फिर नहीं. अगर कुछ समस्या दिखाई दे तो उसे पहले से ही ठीक करवा लीजिए या फिर बदलवा लीजिए.

    सावाधानी के साथ लगाए ब्रेक

    कई बार ऐसा होता है  कि  सड़कों पर पानी भर जाता है. अब इसके कारण कई बार गड्ढे नहीं नजर आते और अचानक ब्रेक लगानी पड़ जाती है. इसके लिए आपको सावधानी बरतनी होगी. उचित दूरी बना कर सड़क पर अपनी कार को चलें. फिर वो चाहे कार हो या फिर बाइक. फिसलने का भी ऐसी बारिश में अधिक रहता है. इसलिए ब्रेक भी काम करना बंद कर सकती है. कई बार बाइक स्लिप भी हो डाची है. इसलिए इस बात का खास ख्याल रखिए.

    यह भी पढ़े: काले रंग की कार खरीदने से पहले रखें इन बातों का ख्याल, नहीं तो ज्यादा पैसे करने पड़ सकते हैं खर्च

    भारत