जलियांवाला बाग में अंग्रेजों की क्रूरता, 'केसरी चैप्टर 2' का टीजर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में आएगी

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार एक बार फिर देशभक्ति से भरी कहानी लेकर आ रहे हैं. उनकी साल 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केसरी' के बाद अब 'केसरी चैप्टर 2' की घोषणा हो चुकी है. यह फिल्म ऐतिहासिक 'जलियांवाला बाग कांड' पर आधारित है.

British cruelty in Jallianwala Bagh Kesari Chapter 2 teaser released will hit the theatres on this day
प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- YouTube

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार एक बार फिर देशभक्ति से भरी कहानी लेकर आ रहे हैं. उनकी साल 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केसरी' के बाद अब 'केसरी चैप्टर 2' की घोषणा हो चुकी है. यह फिल्म ऐतिहासिक 'जलियांवाला बाग कांड' पर आधारित है. हाल ही में इसका धमाकेदार टीज़र जारी किया गया है, जो दर्शकों को झकझोर कर रख देगा.

30 सेकंड तक सिर्फ गोलियों की आवाज़ें!

टीज़र की शुरुआत ही बेहद इंटेंस अंदाज़ में होती है. पहले 30 सेकेंड तक कोई विज़ुअल नहीं दिखाई देता, बल्कि केवल गोलियों, चीख-पुकार और अफरा-तफरी की आवाज़ें सुनाई देती हैं. यह ऑडियो क्लिप ही जलियांवाला बाग की भयावहता को दर्शाने के लिए काफी है. इसके बाद एक-एक कर फिल्म के मुख्य किरदारों की झलक मिलती है.

अक्षय कुमार का दमदार लुक

टीज़र में अक्षय कुमार का बिल्कुल अलग अवतार देखने को मिल रहा है. गोल्डन टेंपल की भव्य झलक के बाद अक्षय सिर झुकाए मत्था टेकते नजर आते हैं. इसके बाद वह कई गेटअप में दिखते हैं, जिनमें एक रूप वकील का भी है. फिल्म में अक्षय न्याय की लड़ाई लड़ते हुए नज़र आएंगे, जो इस कहानी को और भी दिलचस्प बनाता है.

एक अनसुनी कहानी

'केसरी चैप्टर 2' जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़ी उन अनसुनी कहानियों को सामने लाने वाली है, जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं. फिल्म में अक्षय कुमार 'सर सी. शंकरन नायर' की भूमिका निभा रहे हैं, जो जलियांवाला बाग की त्रासदी के खिलाफ ब्रिटिश सरकार को अदालत में चुनौती देने वाले प्रमुख शख्सियतों में से एक थे. यह फिल्म न सिर्फ उस दौर के अन्याय को उजागर करेगी बल्कि न्याय के लिए लड़ी गई ऐतिहासिक लड़ाई को भी सामने लाएगी.

कब होगी रिलीज़?

फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा आर. माधवन और अनन्या पांडे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. 'केसरी' की पहली किस्त 2019 में रिलीज़ हुई थी और अब लगभग 6 साल बाद इसका अगला भाग दर्शकों के सामने आ रहा है. 'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है. फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है.

इस टीज़र ने फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दिया है, और अब सभी को फिल्म के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार है.

ये भी पढ़ें- S-400 vs F-35: ट्रंप ने एर्दोगन को दुविधा में डाला, जानिए अमेरिका-तुर्की विवाद की पूरी कहानी