बिहारः तनिष्क शोरूम लूटने वाले बदमाश का STF ने किया एनकाउंटर, अस्पताल में तोड़ा दम

अररिया के नरपतगंज में एसटीएफ और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आरोपी ढेर हो गया, जबकि तीन पुलिसकर्मी घायल हुए.

Bihar Criminal who looted Tanishq showroom dead STF encounter
प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

अररिया के नरपतगंज में एसटीएफ और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आरोपी ढेर हो गया, जबकि तीन पुलिसकर्मी घायल हुए. यह घटना थलहा नहर के पास शुक्रवार देर रात घटी. मृतक आरोपी की पहचान चुनमुन झा के रूप में हुई है, जो पूर्णिया और आरा में हुए तनिष्क शोरूम लूटकांड का मुख्य आरोपी था. इस घटना के बाद मौके पर एसपी अंजनी कुमार समेत पुलिस अधिकारी पहुंच गए.

पुलिस पर गोलीबारी

जानकारी के अनुसार, पटना एसटीएफ और स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि चुनमुन झा और उसके साथी नरपतगंज के थलहा नहर के पास छिपे हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर दी. घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें चुनमुन झा को तीन गोलियां लगीं. वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अररिया सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर प्रदीप कुमार ने उसकी मौत की पुष्टि की.

मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोलीबारी से तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. इनमें नरपतगंज थानेदार कुमार विकास और एसटीएफ के जवान मोहम्मद मुश्ताक व शहाबुद्दीन शामिल हैं. इसके अलावा, स्थानीय निवासी मेहनाज प्रवीण और अजमुन खातून को भी चोटें आईं. मुठभेड़ में एक अन्य बदमाश भी घायल हुआ, लेकिन वह फरार होने में सफल रहा.

कई लूटकांडों का मास्टरमाइंड

चुनमुन झा, जो मजलिसपुर और पलासी का निवासी था, कई लूटकांडों का मास्टरमाइंड माना जाता था. पुलिस को उसकी गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद उसे पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया था. इस ऑपरेशन में एएसपी रामपुकार सिंह ने पुलिस टीम का नेतृत्व किया. घटनास्थल पर पुलिस ने चुनमुन झा और अन्य घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चुनमुन झा को बचाया नहीं जा सका.

ये भी पढ़ेंः KKR vs RCB: बेंगलुरु ने आखिरी बार कोलकाता को कब हराया था? IPL 2025 से पहले देख लीजिए आंकड़े