पश्चिम बंगाल में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद बड़ा धमाका, 4 बच्चों और 2 महिलाओं समेत 7 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना जिले के पाथर प्रतिमा इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां गैस सिलेंडर फटने से सात लोगों की जान चली गई. मरने वालों में चार बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं.

Big explosion after cylinder blast in West Bengal 7 people including 4 children and 2 women died
प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- Internet

पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना जिले के पाथर प्रतिमा इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां गैस सिलेंडर फटने से सात लोगों की जान चली गई. मरने वालों में चार बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं. इस हादसे में एक महिला घायल हुई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे का पूरा विवरण

संदर्भित घटना सोमवार रात करीब 9 बजे ढोलाघाट गांव में हुई. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दो गैस सिलेंडर में धमाका हुआ, जिससे घर में रखे पटाखों में आग लग गई और आग तेजी से फैल गई. मृतकों में सभी एक ही परिवार के सदस्य थे. हादसे के कारणों की गहन जांच की जा रही है.

प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय प्रशासन के सहयोग से स्थिति को नियंत्रण में लाया गया और आग पर काबू पाया गया. फिलहाल, पुलिस इलाके की घेराबंदी कर जांच कर रही है.

अवैध पटाखा निर्माण की जांच

प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस घर में विस्फोट हुआ, वहां वर्षों से पटाखे बनाने का काम चल रहा था. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या वहां अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे.

परिवार के सदस्य अब भी लापता

इस दुर्घटना में प्रभावित बनिक परिवार के 11 सदस्यों में से चार अब भी लापता बताए जा रहे हैं. प्रशासन और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.

इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है और प्रशासन अब यह सुनिश्चित करने में लगा है कि ऐसी दुर्घटनाएं दोबारा न हों.