बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हत्याकांड का खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि एक महिला पति को सुलाने के बाद चोरी-छिपे पड़ोसी के घर पहुंची और संबंध बनाते वक्त उसकी हत्या कर दी. पड़ोसी इकबाल का अगले दिन शव मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
ये है पूरी कहानी
बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र में रवीना नाम की महिला ने पहले अपने पति को नींद की गोलियां दी और उसे सुला दिया. इसके बाद वो पड़ोसी इकबाल के घर पहुंची. इकबाल ने रवीना को संबंध बनाने के लिए मजबूर किया तो उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. मर्डर के बाद वो चुपचाप अपने घर वापस आई और सो गई.
रवीना ने पुलिस को क्या बताया?
पुलिस के मुताबिक, रवीना का कहना है कि इकबाल कढ़ाई कारीगर था और उसके गांव आता रहता था. इसी दौरान दोनों की पहचान हुई और दोनों ने एक-दूसरे का नंबर एक्सचेंज कर लिया. अब दोनों की फोन पर बात होने लगी और इसकी दौरान इकबाल ने उसे फंसा लिया. रवीना ने कहा है कि वो इकबाल की ब्लैकमेलिंग से परेशान हो चुकी थी. इकबाल उसे संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था. उसने उसको धमकी भी दी थी कि वो अपने पति को बता देगी. इसपर इकबाल ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था कि उसके पास कॉल रिकॉर्डिंग है.
रवीना का कहना है कि उसने अपने बच्चों की वजह से इतने दिन बर्दाश्त किया, लेकिन अब वो तंग आ चुकी थी. ऐसे में उसने फैसला किया था कि या तो वो खुद मर जाएगी, या इकबाल को मार देगी. इसकी दौरान मर्डर वाली रात से पहले वो इकबाल से रास्ते में टकरा गई और उसने कहा कि वो उससे मिलना चाहती है, जिसपर इकबाल ने भी हामी भर दी. इसके बाद रवीना ने इस वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ेंः एक्टर आमिर खान ने की भारतीय क्रिकेट टीम से मुलाकात, बताया अपना पसंदीदा खिलाड़ी और सबसे यादगार मैच