‘हर चुनाव वैसा नहीं हो सकता जैसा 5 साल पहले था’, वोट डालने के बाद बोले असदुद्दीन ओवैसी

    Lok Sabha Elections 2024: देशभर में आज चुनावी माहौल दिखाई दे रहा है. वहीं पक्ष से लेकर विपक्ष जनता से वोट करने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज ओवौसी ने भी अपना मत का प्रयोग करते हुए जनता से वोट डालने की अपील की है.

    ‘हर चुनाव वैसा नहीं हो सकता जैसा 5 साल पहले था’, वोट डालने के बाद बोले असदुद्दीन ओवैसी
    असदुद्दीन ओवैसी- फोटोः Grabbed from ANI Video Clip

    Lok Sabha Elections 2024 

    हैदराबाद (तेलंगाना): हैदराबाद से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला और कहा कि चुनाव में हर प्रतिद्वंद्वी को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. वोट डालने के बाद एआईएमआईएम प्रमुख ने लोगों से हर चुनाव को गंभीरता से लेने को कहा और कहा कि पार्टी हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतेगी.

    पहले जैसा नहीं हो सकता चुनाव

     "हर चुनाव वैसा नहीं हो सकता जैसा 5 साल पहले था. चुनौतियाँ अलग हैं, और मुद्दे अलग हैं. यह हमारे देश में एक बहुत ही महत्वपूर्ण, ऐतिहासिक संसदीय चुनाव है. लोगों की एक अलग समझ है कि वे देश के लिए क्या चाहते हैं चुनाव को हमेशा गंभीरता से लेना चाहिए, चाहे वह संसदीय चुनाव हो या पंचायत चुनाव. हमें हमेशा अपने प्रतिद्वंद्वी को गंभीरता से लेना चाहिए.''

    #WATCH हैदराबाद: AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने वोट डालने के बाद कहा, "...मैं भारतीय राष्ट्रवाद का चेहरा हूं......मोदी सरकार ने आर्मी में अग्निवीर को योजना लागू की है। अगर मोदी सरकार में फिर से वापस आया तो BSF, CRPF, SSB, RPF में भी ऐसी ही… pic.twitter.com/k5x2llDnay

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024

    भाजपा की विचारधारा से सहमत नहीं लोग

    लोग भाजपा की विचारधारा से सहमत नहीं हैं और लोग उन बयानों से सहमत नहीं हैं जो पीएम मोदी ने अल्पसंख्यक समुदाय पर दिए हैं. कृपया समझें कि पीएम मोदी ने अग्निवीर के साथ क्या किया है, वह अब हैं अगर वह बीएसएफ, सीआरपीएफ, आरपीएफ और एसएसपी के साथ सत्ता में वापस आते हैं तो आगे बढ़ेंगे और ऐसा ही करेंगे. लोगों को यह समझना चाहिए कि यह बहुत जल्द सामने आएगा.''

    2004 से हैदराबाद से चुनाव लड़ रहे ओवैसी

    असदुद्दीन ओवैसी 2004 से हैदराबाद से निर्वाचित प्रतिनिधि रहे हैं. वह पहले अविभाजित आंध्र प्रदेश में दो बार विधायक के रूप में चुने गए थे. ओवैसी का मुकाबला बीजेपी नेता माधवी लता और बीआरएस के गद्दाम श्रीनिवास यादव से है. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 96 संसदीय क्षेत्रों में सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया.

    यह भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2024: अल्लू अर्जुन, एनटीआर जूनियर ने हैदराबाद में डाला वोट

    भारत