Aaj Ka Rashifal 26 june 2024 in hindi
मेष राशिः Aaj Ka Rashifal 26 june 2024 in hindi
आज चिंता में रहेगा आपका दिन. मानसिक स्वास्थ्य का थोड़ा ख्याल आज आपको रखना होगा. आज वाद-विवाद से बचें. संभव है कि आज आपके पार्टनर से आपका कलह हो. व्यापार के दृष्टिकोण से देखा जाए तो ठीक-ठाक रहेगा आपका दिन.
वृषभ राशिः
आज व्यापारिक दृष्टिकोण से अगर देखा जाए तो आज का दिन आपका टेंशन का दिन है. स्वास्थ्य स्थिति का खास ख्याल रखिए. संभव है कि कोर्ट और कचहेरी का चक्कर आपको काटना पड़े.
मिथुन राशिः Aaj Ka Rashifal 26 june 2024 in hindi
भय सताने वाला है. इसके कारण आपका दिन काफी परेशानी के साथ बीतने वाला है. संभव है कि यात्रा में कष्ट हो. आज कार्यों में विघ्न और बाधा आपको परेशान करने वाली है. स्वास्थ्य स्थिति परेशान करने वाली है.
कर्क राशिः
सजग रहना होगा आपको आज के दिन. संभव है कि आज आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. स्वास्थ्य स्थिति का ख्याल रखिए. प्रेम और संतान मामले में आपका दिन काफी अच्छा रहने वाला है. नीले रंग की वस्तु को दान करना आपके लिए शुभ हो सकता है.
सिंह राशिः Aaj Ka Rashifal 26 june 2024 in hindi
अपने पार्टनर के स्वास्थ्य का खास ख्याल रखिए. आज आपको अपने स्वास्थ्य का भी खास ख्याल रखना होगा. प्रेम और संतान मामले में आपका दिन काफी खास रहने वाला है. व्यापार की स्थिति भी ठीक होगी.
कन्या राशिः
शत्रु पर विजय पाने में आज आप कामियाब रहने वाले हैं. आज का दिन आपका काफी खास रहने वाला है. बड़े-बुजुर्गों का आशिर्वाद आज आपके साथ रहने वाला है. संभल कर चलना होगा. संभव है कि आज चोट लग सकती है. शनिदेव को प्रणाम करते रहिए.
तुला राशिः Aaj Ka Rashifal 26 june 2024 in hindi
अपने और बच्चों के स्वास्थ्य का खास ख्याल रखिए. संभव है कि आज आपका पार्टनर के साथ विवाद हो. मानसिक स्वास्थ्य का खास ख्याल रखिए. इसके कारण टेंशन में बीत सकता है आपका दिन.
वृश्चिक राशिः
घरेलू सुख बाधित होने वाला है. इसलिए अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. घर में नकारात्मकता का संचार रहने वाला है. संभव है कि आज आपनी मां के भी स्वास्थ्य का ख्याल रखिए. व्यापार के दृषिटीकोण से अगर देखा जाए तो आज का दिन अच्छा जाने वाला है.
धनु राशिः Aaj Ka Rashifal 26 june 2024 in hindi
स्वास्थ्य का ख्याल रखिए. नाक और कान मामले में परेशानी का समान करना पड़ सकता है. व्यापारिक स्थिति में आपकी स्थिति काफी मजबूत होती दिखाई दे रही है. व्यापार ठीक रहेगा. लेकिन आज कोई भी रिस्क लेने से पूर्व सोच लीजिए.
मकर राशिः
आज धन हानि हो सकती है. इसलिए रिस्क मत लीजिए. स्वास्थ्य स्थिति का खास ख्याल रखिए. संभव है कि आज मुख रोग का शिकार आप हो जाएं. प्रेम और संतान मामले में स्थिति ठीक रहने वाली है.
कुंभ राशिः Aaj Ka Rashifal 26 june 2024 in hindi
स्वास्थ्य का खास ख्याल रखना होगा. ऊर्जा में भी कमी रहने वाली है. लेकिन डीमोटिवेट होने की जरुरत नहीं है. प्रेम और संतान मामले में दिन काफी अच्छा रहने वाला है. हरे रंग की वस्तु का दान करना आपके लिए शुभ साबित हो सकता है.
मीन राशिः
आज के दिन भय सताने वाला है. लेकिन यह नहीं मालूम होगा कि किस बात का भय आपको सता रहा है. मन काफी परेशान रहने वाला है. इसका कारण खर्च की अधिकता रहने वाली है.