साइमा मंसूर पब्लिक स्कूल में राम-राम बोलने पर हंगामा, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गेट पर पढ़ी हनुमान चालीसा

    साइमा मंसूर पब्लिक स्कूल में राम-राम बोलने पर हंगामा, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गेट पर पढ़ी हनुमान चालीसा

    हाथरस में कोतवाली चंदपा के गांव परसारा स्थित साइमा मंसूर पब्लिक स्कूल में कुछ छात्रों ने अभिभावकों से शिकायत की कि उन्हें राम-राम नहीं बोलने दिया गया. मामले ने तूल पकड़ा तो डीएम ने शुक्रवार रात ही दो सदस्यीय कमेटी गठित कर दी. शनिवार सुबह विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्र होकर स्कूल पहुंचे. मुख्य द्वार पर ही हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. स्कूल परिसर में घंटों तक नारेबाजी और प्रदर्शन हुआ. अब पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. आपको बता दें कि साइमा मंसूर इंटर कॉलेज का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

    शिकायत के बाद शिक्षक को हटाया गया

    घटना की सूचना मिलने पर सीओ सादाबाद गोपाल सिंह, चंदपा थाना प्रभारी, एसडीएम सदर और कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. मांग की कि आरोपी शिक्षक को तत्काल हटाया जाए और मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए. साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हिजाब पर भी आपत्ति दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि शिकायत के बाद कॉलेज प्रशासन ने आरोपी शिक्षक को हटा दिया है. डीएम अर्चना वर्मा, ओसी कलक्ट्रेट और बीएसए द्वारा गठित टीम के सदस्यों ने कॉलेज पहुंचकर मामले की जांच की. कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मुस्तैद रही.

    राम न बोलने पर छात्र को निकाला गया, वीडियो वायरल

    हाथरस एएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि साइमा मंसूर पब्लिक स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें कहा गया था कि राम-राम बोलने पर छात्र को निष्कासित कर दिया जाएगा. पोस्ट का संज्ञान लेते हुए तत्काल चंदपा थाना प्रभारी को मौके पर भेजा गया. जहां सभी पक्षों से बातचीत की गई. वीडियो के संबंध में बच्चे के परिजनों से बातचीत की गई. परिजनों ने घटना होने से इंकार किया है। इस संबंध में परिजनों ने लिखित बयान भी दिया है. मामले की गहराई से जांच की जा सकेगी. इसके लिए डीएम स्तर से दो अधिकारियों की कमेटी बनायी गयी है.

    श्रीनगर में पुलिसकर्मी पर आतंकियों ने बरसाई गोली, बेमिना इलाके में सुरक्षाबलों ने की घेराबंदी