28,23,43,71,00,00 रुपये... एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को बेचा, जानिए कौन है नया मालिक

एलन मस्क अपने फैसलों से हमेशा दुनिया को चौंका देते हैं, और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही एक कदम उठाया है.

Elon Musk sold social media platform X know who is the owner
एलन मस्क | Photo: ANI

एलन मस्क अपने फैसलों से हमेशा दुनिया को चौंका देते हैं, और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही एक कदम उठाया है. उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X को अपनी ही कंपनी xAI को बेच दिया है. यह डील 33 बिलियन डॉलर (लगभग 28,23,43,71,00,00 रुपए) में हुई है, और यह एक स्टॉक डील है.

X और xAI का भविष्य एक-दूसरे से जुड़ा

एलन मस्क ने X पर एक पोस्ट में बताया कि X और xAI का भविष्य एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि हम मॉडल, जेटा, डिस्ट्रीब्यूशन, कंप्यूट और टैलेंट को एक साथ लाने की दिशा में काम कर रहे हैं. मस्क के अनुसार, X की विशाल पहुंच और xAI की एडवांस एआई क्षमता मिलकर नए और बड़े अवसरों के दरवाजे खोलेंगी.

एलन मस्क ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य सच्चाई की खोज करना और ज्ञान को बढ़ाना है, और इस लक्ष्य को पूरा करते हुए वह अरबों लोगों को बेहतर और उपयोगी अनुभव देने की कोशिश करेंगे.

xAI एक अमेरिकी पब्लिक-बेनेफिट कॉरपोरेशन

xAI एक अमेरिकी पब्लिक-बेनेफिट कॉरपोरेशन है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम करता है. यह कंपनी एलन मस्क ने 2023 में शुरू की थी, और इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में है.

एलन मस्क ने 2022 में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था. इसके बाद उन्होंने ट्विटर में कई बड़े बदलाव किए, जिनमें से सबसे महत्वपूर्ण बदलाव इसका नाम बदलकर X करना था. इसके साथ ही, मस्क ने प्लेटफॉर्म पर अभद्र भाषा, यूजर वेरिफिकेशन और गलत सूचना से जुड़ी नीतियों में भी बदलाव किया था.

ये भी पढ़ेंः F-35 फाइटर जेट पर आएगी आफत? भारत के दो 'दोस्तों' ने बढ़ाया 'भाईचारा', Su-57 पर ट्रंप-पुतिन भिड़ेंगे?