बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, पुलिस ने यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं से की यात्रा ना करने की अपील

    आज रविवार को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले हैं. वहीं उत्तराखंड पुलिस ने चार धाम यात्रा पर दर्शन के लिए निकल रहे श्रद्धालुओं से यमुनोत्री में दर्शन न करने की अपील की है. इस संबंध में पुलिस की ओर से आधिकारिक तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया है.

    uttarakhand police advisory char dham yatra news in hindi
    बद्रीनाथ धाम के खुले कपाटः फोटो- सोशल मीडिया

     उत्तरकाशी (उत्तराखंड): जैसे ही चार धाम यात्रा शुरू हुई है, उत्तरकाशी पुलिस ने चेतावनी दी है कि पर्याप्त भक्त यमुनोत्री पहुंच चुके हैं और अधिक भक्तों को भेजना खतरनाक हो सकता है और उपासकों से 12 मई के लिए अपनी यात्रा स्थगित करने का अनुरोध किया है.

    एक्स पर पोस्ट कर दी चेतावनी

    उत्तरकाशी पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर ट्वीट किया, "आज श्री यमुनोत्री धाम में क्षमता के अनुसार पर्याप्त संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. अब और अधिक श्रद्धालुओं को भेजना जोखिम भरा है."पुलिस ने आगे कहा, "आज यमुनोत्री जाने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे आज अपनी यमुनोत्री यात्रा स्थगित कर दें."

    #आवश्यक_सूचना
    आज श्री यमुनोत्री धाम पर क्षमता के अनुसार पर्याप्त श्रद्धालु यात्रा के लिये पहुँच चुके हैं। अब और अधिक श्रद्धालुओं को भेजना जोखिम भरा है। जो भी श्रद्धालु आज यमुनोत्री यात्रा पर आने जा रहे हैं, उनसे विनम्र अपील है कि आज यमुनोत्री जी की यात्रा स्थगित करें।

    — Uttarkashi Police Uttarakhand (@UttarkashiPol) May 12, 2024

    लोगों के लिए जारी की एडवाइजरी

    एक अन्य ट्वीट में उत्तरकाशी पुलिस ने यमुनोत्री धाम मार्ग पर यातायात और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी. इसमें ट्वीट किया गया, "एसपी उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी ने यमुना घाटी पहुंचकर यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग के लिए यातायात और पुलिस व्यवस्था करने के लिए यातायात और सुरक्षा की कमान संभाली है. व्यवस्थित यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने और ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए वह सड़क पर उतर रहे हैं." व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए आधी रात को."

    29,000 से भी अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

    आपको बता दें कि पुलिस ने यह भी बताया कि तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए संकीर्ण और संवेदनशील मार्गों पर गेट/वन-वे प्रणाली के माध्यम से यातायात/यात्रा का संचालन किया जा रहा है. पुलिस ने ट्वीट किया, ''यमुनोत्री पैदल मार्ग पर घोड़ों, खच्चरों और दांडी-कंडी का परिचालन रोटेशन प्रणाली के माध्यम से किया जा रहा है.''इस बीच, चारधाम यात्रा के पहले दिन 29,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम में दर्शन किये.

    10 मई से हुई चार धाम यात्रा की शुरुआत

    राज्य सूचना विभाग के मुताबिक, ''उत्तराखंड में चार धाम यात्रा 10 मई को शुरू हुई थी. पिछले दो दिनों से केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत तीनों धामों में भारी भीड़ है. पहले दिन रिकॉर्ड संख्या में 29 से ज्यादा लोग पहुंचे.'' देश-विदेश से हजारों तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ धाम के दर्शन किये.” चार धाम यात्रा, हिंदू धर्म में गहन आध्यात्मिक महत्व से भरी हुई है, जो यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के पवित्र स्थानों को पार करते हुए, भक्ति और आत्मनिरीक्षण की यात्रा को उजागर करती है, जो आध्यात्मिक कायाकल्प और दिव्य संचार में परिणत होती है.

    यह भी पढ़े: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल आज करेंगे AAP विधायकों के साथ बैठक, जेल से निकलने के बाद पहली मुलाकात

    भारत