Uttar Pradesh: आज 29 जुलाई 2024 सोमवार से उत्तर प्रदेश के मानसून सत्र की शुरुआत होने वाली है. इस सत्र में योगी सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 30 जुलाई को दोपहर विधानसभा सत्र की कार्यवाही के दौरान बजट पेश करने वाले हैं.
क्या कुछ होगा इस बजट में खास
बता दें कि इस बजट में अगले साल प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में सुविधाओं के विकास, पर्यटन व ऊर्जा के क्षेत्र के लिए धनराशि को आवंटित किया जा सकता है. इसी के साथ अनुपूरक बजट में परिवहन निगम के बेड़े में नई बसें शामिल करने के लिए भी धन का आवंटन किया जा सकता है.
#BreakingNews: आज से UP विधानसभा का मॉनसून सत्र
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) July 29, 2024
अनुपूरक बजट पेश कर सकती है योगी सरकार, बड़ी घोषणाओं की संभावना
Watch : https://t.co/456WzaUdjS #UttarPradesh #MonsoonSession #CMYogi #Bharat24Digital @myogiadityanath @BJP4UP |
@anchorpooja @RanjanaRawat21 @PreetiNegi_ pic.twitter.com/cA15nZ5z5w
सरकार ने किया था ऐलान
कुछ समय पहले ही सरकार की ओर से महाकुंभ में यातायात सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए 120 इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने का ऐलान किया गया था. इसी के साथ बिजली परियोजनाओँ के काम में तेजी लाने के लिए साथ ही वित्तरण व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए धन का आवंन इस बजट में किया जा सकता है. इसके अलावा नैमिष व गोला-गोकर्णनाथ जैसे धार्मिक पर्यटन स्थलों के लिए भी कई परियोजना में धन का आवंटन अनुपूरक बजट में किया जाएगा.
बजट में होगा इनपर फोकस
बता दें कि इस अनुपूरक बजट का पूरा फोकस धर्म, आस्था, परिवहन और ऊर्जा क्षेत्र के विकास पर रहने वाला है. इनमें छोटे धार्मिक व पर्यटन स्थलों का विकास और नई बसों को खरीदे जाने की जानकारी सामने आई है. वहीं इस बजट का आकार 25 हजार करोड़ रुपये हो सकता है.
यह भी पढ़े: अयोध्या राम मंदिर का निर्माण कार्य दिसंबर अंत तक पूरा करने का लक्ष्य: नृपेंद्र मिश्रा