UGC NET June 2024: रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, पढ़े नोटिस

    UGC NET June 2024: यूजीसी नेट जून 2024 रजिस्ट्रेशन की तारीख 15 मई 2024 तक बढ़ा दी गई है. जानें कैसे करना होगा आवेदन.

    UGC NET June 2024: रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, पढ़े नोटिस
    UGC NET June 2024 | Internet

    UGC NET June 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने यूजीसी नेट जून 2024 रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ा दी है. जो कैंडिडेट्स यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के माध्यम से सीधा लिंक पा सकते हैं.

    आधिकारिक नोटिस के अनुसार, यूजीसी-नेट जून 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 15 मई, 2024 तक बढ़ा दी गई है. एग्जाम फीस जमा करने की लास्ट डेट 16 मई से 17 मई, 2024 तक की जा सकती है. सुधार विंडो 18 मई को खुलेगी और 20 मई 2024 को बंद हो जाएगी.

    Press Link To Check Official Notice Here 

    पंजीकरण बढ़ाने का निर्णय एनटीए को ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट बढ़ाने के लिए कैंडिडेट्स से विभिन्न अभ्यावेदन प्राप्त होने के बाद लिया गया था. एजेंसी ने यूजीसी नेट जून 2024 एग्जाम डेट भी स्थगित कर दी है. यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा 16 जून 2024 के बजाय 18 जून 2024 को आयोजित की जाएगी.

    यह भी पढ़े: Maharashtra Board Result 2024: 10वीं,12वीं के नतीजे आज नहीं होंगे जारी, बोर्ड के चेयरमैन ने की पुष्टि

    UGC NET June 2024: आवेदन कैसे करें

    यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.

    होम पेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट जून 2024 लिंक पर क्लिक करें.

    अपना रजिस्ट्रेशन करें और अकाउंट में लॉग इन करें.

    आवेदन पत्र भरें और एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें.

    सबमिट पर क्लिक करें और पेज को डाउनलोड करें.

    आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

    कितनी है फीस?

    सामान्य/अनारक्षित के लिए आवेदन शुल्क ₹1150/-, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर के लिए ₹325/- है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड- क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से किया जाना चाहिए.

    यूजीसी नेट 83 विषयों में ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में आयोजित किया जाएगा. परीक्षण में दो पेपर शामिल होंगे. दोनों पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. पेपरों के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा. अधिक संबंधित डिटेल के लिए कैंडिडेट्स यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.\

    यह भी पढ़े: Gujarat Board SSC Result 2024: जीएसईबी 10वीं के स्कोर हुए घोषित, जानें कैसे करें डाउनलोड

    भारत