अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक प्रेस ब्रीफिंग में रिपोर्टर्स से बात कर रहे थे, तभी एक रिपोर्टर का जोश ज्यादा ही बढ़ गया और उसका बूम माइक सीधे ट्रंप के चेहरे से टकरा गया. ये मजेदार लेकिन अजीब पल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया.
वीडियो में दिख रहा है कि माइक लगते ही ट्रंप ने नाराजगी से रिपोर्टर की तरफ घूरा और भौहें चढ़ाईं. यह घटना वॉशिंगटन डीसी से उनकी रवानगी से पहले हुई, जब वह गाजा संकट पर सवालों का जवाब दे रहे थे.
ट्रंप ने किया मजाक
ट्रंप अपनी फौरन प्रतिक्रिया के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इस बार भी मौके को छोड़ा नहीं और मजाकिया लहजे में बोले, 'आज इसने टीवी पर जगह बना ली, ये अब खुद ही बड़ी खबर बन गई है.' फिर हंसते हुए बोले, 'क्या तुमने देखा ये?'
Omgosh - I laughed - totally unfortunate that someone accidently hit President Trump in the face with a fluffy mic -but Trump handled it pretty well but the look in his eyes woo boy! pic.twitter.com/YqAfwwMXK2
— 🇺🇸The REAL Lady De’Plorable🇺🇸 (@LadyRedWave) March 15, 2025
लोगों लिए खूब मजे
इस अजीब घटना और ट्रंप के एक्सप्रेशन पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं. कुछ लोगों ने मजाक बनाया तो कुछ ने इसे लेकर साजिश की थ्योरी गढ़नी शुरू कर दी.
एक यूजर ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'अगर ट्रंप कुछ घंटों में रहस्यमयी तरीके से बीमार पड़ते हैं, तो मैं इस माइक वाली रिपोर्टर को जिम्मेदार मानूंगा!' एक और यूजर ने लिखा, 'इसकी जांच होनी चाहिए. हो सकता है कि माइक पर जहर हो. मजाक लग रहा होगा, लेकिन कुछ भी हो सकता है!'
ट्रंप समर्थक और राजनीतिक कार्यकर्ता लॉरा लूमर ने भी सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया, 'कैसे कोई रिपोर्टर ट्रंप के चेहरे के इतना करीब माइक ले जा सकती है? सिक्योरिटी को और सख्त होना चाहिए!' फिलहाल, ये वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का बड़ा मुद्दा बना हुआ है, और लोग इसे लेकर अपनी-अपनी थ्योरी बना रहे हैं