नई दिल्ली: संसद परिसर में अक्सर धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी की तस्वीरें सबने देखी हैं, लेकिन बुधवार को तीन अलग अलग दलों के सांसदों के बीच हंसी-मजाक के हल्के फुल्के पल आज सांसदों के बीच चर्चा का विषय बने रहे.
दरअसल, हुआ यूं कि, नई संसद के मकर द्वार से सदन में जा रहे टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की नज़र अचानक गेट पर अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत पर पड़ी तो वो अपने हल्के फुल्के अंदाज़ में बोले- आज मेरा दिन अच्छा है, इंडिया की ब्यूटी क्वीन भी यहां पर हैं. जिस पर हर रंग की साड़ी में आईं कंगना ने तपाक से मुस्कुराते हुए जवाब दिया- अरे दादा ऐसा नहीं है....
प्रियंका गांधी को कहा- मोस्ट ग्लैमरस लेडी
कंगना और कल्याण की चर्चा के बीच अचानक कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी गुलाबी साड़ी में मकर द्वार से निकल रही थीं, तो कल्याण बनर्जी ने प्रियंका की तरफ अपना रुख मोड़ा और हंसते हुए कहा- "मोस्ट ग्लैमरस लेडी".
इस पर प्रियंका हंस पड़ीं और कल्याण बनर्जी से बोलीं- नहीं नहीं मैं कोई ग्लैमरस नहीं हूँ. कल्याण बनर्जी ने फिर दोहराया- आप हैं. नहीं नहीं हूँ... ये कहकर हंसते हुए प्रियंका अपनी गाड़ी की तरफ चली गईं.
बनर्जी और कंगना के बीच चुटीला संवाद
इसके बाद फिर कल्याण बनर्जी और कंगना के बीच चुटीला संवाद शुरू हुआ, दरअसल कंगना अभी भी अपनी गाड़ी का इंतज़ार कर रही थीं. तब कल्याण ने कंगना से फिर ठहाका मार के हंसते हुए कहा- "आप तो ब्यूटी क्वीन हैं"... इस पर कंगना ने हंसते हुए कल्याण बनर्जी से कहा- आपकी ज़ोरदार आवाज़ पूरे सदन में गूंजती है, आप बड़े नेता हैं. फिर दोनों हंसते हुए अपनी अपनी मंज़िल की तरफ बढ़ गए.