अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के घर लौटने का इंतजार अब खत्म होने वाला है. बहुत जल्द ये दोनों अंतरिक्ष यात्री अपने 9 महीने के मिशन के बाद धरती पर कदम रखेंगे. नासा और स्पेसएक्स ने इस संबंध में महत्वपूर्ण घोषणा की है और इन दोनों की घर वापसी के लिए 13 मार्च को फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए क्रू-10 मिशन को लॉन्च किया गया. इस मिशन का उद्देश्य सुनीता और बुच को अंतरिक्ष स्टेशन से सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर लाना है.
क्रू-10 मिशन के तहत, स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन, जो फाल्कन-9 रॉकेट के जरिए फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ, अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने का जिम्मा संभालेगा. यह मिशन न केवल सुनीता और बुच के लिए, बल्कि अंतरिक्ष अनुसंधान के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम है. हालांकि, अब सवाल ये है कि दोनों का पृथ्वी पर लौटने का समय कब होगा?
कब होगी सुनीता विलियम्स की घर वापसी?
सूत्रों के अनुसार, नासा-स्पेसएक्स के इस मिशन के तहत, 15 मार्च को स्पेसक्राफ्ट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर डॉक करेगा. उसके बाद नए अंतरिक्ष यात्री क्रू-10, जो सुनीता और बुच की जगह लेंगे, अपना कार्यभार संभालेंगे. फिर 19 मार्च को क्रू-9 के सदस्य, जिनमें सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर भी शामिल हैं, अंतरिक्ष से पृथ्वी के लिए रवाना होंगे.
अगर सब कुछ सही रहा तो इनकी पृथ्वी पर लैंडिंग 19 मार्च के बाद के कुछ दिनों में हो सकती है. इन अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के दौरान पूरी प्रक्रिया को नासा और स्पेसएक्स द्वारा बारीकी से निगरानी में रखा जाएगा. लैंडिंग अटलांटिक महासागर में होगी, जिसे 'स्प्लैशडाउन' कहा जाता है. इस प्रक्रिया के दौरान अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित रूप से धरती पर पहुंचेंगे, और उनकी पूरी यात्रा पर नासा और स्पेसएक्स की टीम कड़ी नजर रखेगी.
क्रू-10 में शामिल अंतरिक्ष यात्री
इस महत्वपूर्ण मिशन के बारे में बात करते हुए, यह भी बताया गया कि नए अंतरिक्ष यात्री जो क्रू-9 की जगह लेंगे, उनमें नासा की कमांडर ऐनी मैकक्लेन, पायलट निकोल अयर्स, जापानी स्पेस एजेंसी JAXA के एस्ट्रोनॉट ताकुया ओनिशी और रूस की Roscosmos के कोस्मोनॉट किरिल पेसकोव शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः अफगानिस्तान पर हमला करेगा पाकिस्तान! ट्रेन हाइजैक का बदला लेने का प्लान तैयार? पढ़ लीजिए ये बयान