Sitare Zameen Par: आमिर खान, जो साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बाद से बड़े पर्दे से गायब थे, अब अपनी कमबैक फिल्म लेकर आ रहे हैं. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और यह फिल्म सितारे जमीन पर के नाम से जानी जा रही है.
रिलीज़ डेट में बदलाव
आमिर खान पहले सितारे जमीन पर को दिसंबर 2024 में रिलीज करने का सोच रहे थे, लेकिन बाद में इसे 2025 तक पोस्टपोन कर दिया गया. हालांकि, अब सूत्रों के मुताबिक, आमिर अपनी इस फिल्म को मई 2025 में रिलीज कर सकते हैं.
क्या 30 मई होगी फिल्म की रिलीज़ डेट?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान ने 30 मई 2025 को फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ करने का फैसला किया है. पहले वो जून 2025 में इसे रिलीज़ करना चाहते थे, लेकिन अब उन्हें लगता है कि मई का आखिरी सप्ताह यानी 30 मई, फिल्म के लिए सही तारीख है. अब देखना होगा कि आमिर खान खुद इस तारीख की घोषणा कब करेंगे.
फिल्म का निर्देशन और कास्ट
सितारे जमीन पर को आरएस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. यह फिल्म साल 2008 में आई आमिर खान की हिट फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल है.
'तारे जमीन पर' का सीक्वल, लेकिन पूरी तरह से अलग स्टोरी
आमिर खान ने कुछ समय पहले इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था, "यह तारे जमीन पर का सीक्वल है, लेकिन इसमें आपको जो भावनाएं महसूस होती हैं, वो थोड़ी अलग होंगी. जहां तारे जमीन पर ने आपको रुलाया, यह फिल्म आपको हंसाएगी." उन्होंने यह भी कहा था, "स्टोरी पूरी तरह से अलग होगी. हालांकि, यह तारे जमीन पर का सीक्वल है, लेकिन इसमें किरदार और सिचुएशन अलग हैं. फिल्म की थीम वही रहेगी, जो तारे जमीन पर की थी, लेकिन इस बार कहानी और सोच में एक बड़ा अंतर होगा."