काफी जद्दोजहद के बाद कॉमेडियन श्याम रंगीला ने वाराणसी से भरा पर्चा, की मोदी की मिमिक्री

    Lok Sabha Elections 2024: काफी कड़ी मेहनत के बाद कॉमेडियन श्याम रंगीला ने वाराणसी से नामंकन दाखिल किया है. उन्होंने कहा कि आप सभी के प्यार और सहयोग से नियमानुसार सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए मैंने नामांकन दाखिल कर दिया है.

    काफी जद्दोजहद के बाद कॉमेडियन श्याम रंगीला ने वाराणसी से भरा पर्चा, की मोदी की मिमिक्री
    Shyam Rangeela Files Nomination- Photo: श्याम रंगीला ट्विटर अकाउंट

    Shyam Rangeela Files Nomination

    नई दिल्लीः कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला ने मंगलवार को वाराणसी से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अपना नामंकन दाखिल किया है. वाराणसी में सातवें चरण के तहत चुनाव प्रस्तावित हैं. ऐसे में नामंकन भरने की भी आखिरि तारीख 14 मई थी. वहीं मंगलवार को ही पीएम मोदी ने भी वाराणसी सीट से नामंकन दाखिल किया है.

    आप सबकी शुभकामनाओं और सहयोग से मुझे ताक़त मिली, आज देर से ही सही, नामांकन हो गया 🙏🏽
    सभी दस्तावेज और प्रक्रिया के साथ अन्य आ रही बाधाओं को पार करके हम अब वाराणसी के लोगों का ऑप्शन बनने की दहलीज़ पर है,
    अभी बस दो तीन दिन का और इंतज़ार, चिन्ह आ जाये , लड़ेंगे पूरे दम से, आप सबके… pic.twitter.com/A1nqueq11H

    — Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) May 14, 2024

    नहीं भरने दिया गया नामंकन

    आपको बता दें श्याम रंगीला ने दो दिन के हुए हंगामे के बाद जाकर अपना नामंकन दाखिल किया है. दरअसल 14 मई को उनकी ओर से सोशल मीडिया पर कई आरोप लगाए गए कि उन्हें नामंकन दाखिल नहीं करने दिया जा रहा है. दरअसल वाराणसी लोकसभा सीट पर उम्मीदवारी के लिए प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन उन्हें नामांकन दाखिल करने का मौका नहीं मिल पा रहा है. प्रशासन पर उम्मीदवारों को नामांकन फॉर्म दाखिल करने से रोकने का आरोप लगाया जा रहा था. इनमें श्याम रंगीला का नाम शामिल था.

    आप सभी के प्यार और सहयोग से नियमानुसार सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए मैंने नामांकन दाखिल कर दिया है, मेरा इस देश के लोकतंत्र पर अभी भी पुरा भरोसा है । अब आगे के दो तीन दिन महत्वपूर्ण होंगे।
    आप सभी का सहयोग के लिए बहुत धन्यवाद ।
    हमारे लोकतंत्र के पहरी सभी चुनाव अधिकारीयों के… pic.twitter.com/JyIoFGDNli

    — Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) May 14, 2024

    मैं नेता नहीं कॉमेडियन हूं

    आज लोकतंत्र का गला घुटते अपनी आँखों से देखा है, मैं नेता नहीं कॉमेडियन हूँ ,फिर भी नामांकन दाखिल करने निकला, सोचा जो होगा देखा जाएगा, लेकिन ये जो हो रहा है ना तो सोचा था ना देखा जा रहा. प्रस्तावक भी थे, फॉर्म भी भरा हुआ था, बस कोई लेने को तैयार नहीं था, कल फिर कोशिश करेंगे.

    साझा की तस्वीर

    नामंकन दाखिल करने के बाद लोगों का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी के प्यार और सहयोग से नियमानुसार सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए मैंने नामांकन दाखिल कर दिया है, मेरा इस देश के लोकतंत्र पर अभी भी पुरा भरोसा है अब आगे के दो तीन दिन महत्वपूर्ण होंगे.आप सभी का सहयोग के लिए बहुत धन्यवाद. हमारे लोकतंत्र के पहरी सभी चुनाव अधिकारीयों के हाथ में मेरा चुनावी भविष्य है… वे सभी हमारे विश्वास को मजबूत करेंगे इस आशा सहीत, आपका, श्याम रंगीला

    यह भी पढे: CUET UG 2024 आज से शुरू, दिल्ली में पहले दिन के सभी पेपर हुए पोस्टपोन

    भारत