लखनऊ (उत्तर प्रदेश) : समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडे ने सोमवार को कहा कि वह आज अपनी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के साथ हिंसा प्रभावित संभल जिले का दौरा करेंगे और पुलिस की गोली से मारे गए पीड़ितों के परिवारों से मिलेंगे.
पांडे ने कहा कि अखिलेश यादव ने हिंसा में मारे गए पीड़ितों के परिवारों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि वह सपा प्रमुख द्वारा वादा किए गए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए संभल का दौरा कर रहे हैं.
#WATCH | Lucknow: Uttar Pradesh Assembly LoP and Samajwadi Party leader Mata Prasad Pandey says, "Our national president had announced to give Rs 5 lakh each to the kin of deceased in Sambhal. We are going to Sambhal today to hand over those cheques." pic.twitter.com/DlWs2VFn36
— ANI (@ANI) December 30, 2024
पांडे ने कहा- आज मुआवजा देने के लिए संभल जा रहा हूं
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) पांडे ने बताया, "मैं आज संभल का दौरा करूंगा. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष (अखिलेश यादव) ने घोषणा की थी कि पुलिस की गोली से मारे गए लोगों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. मैं उन्हें मुआवजा देने के लिए संभल जा रहा हूं. मेरे साथ एक टीम (प्रतिनिधिमंडल) होगी, जिसे वहां जाने के लिए पहले ही गठित किया गया था. प्रशासन मुझे नहीं रोक रहा है, क्योंकि मैंने पहले ही जिला मजिस्ट्रेट से बात कर ली है."
पांडे के लखनऊ एयरपोर्ट से फ्लाइट से दिल्ली पहुंचने की संभावना है और वे सड़क मार्ग से संभल जाएंगे.
उन्होंने कहा कि वे सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर संभल का दौरा कर रहे हैं. वरिष्ठ सपा नेता ने कहा कि क्षेत्रीय नेता भी उनके साथ होंगे.
एसपी ने मामले में अब तक 50 लोगों के गिरफ्तारी की बात कही
इस बीच, संभल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने शनिवार को बताया कि 24 नवंबर को संभल जिले के जामा मस्जिद इलाके के पास हुई हिंसा के सिलसिले में कुल 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में वांटेड एक व्यक्ति को दिल्ली के बटला हाउस से गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने कहा, "संभल में हुई हिंसा की घटना के बाद अब तक 50 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सीसीटीवी के आधार पर वांटेड अदनान नामक व्यक्ति की पहचान की गई और उसे दिल्ली के बटला हाउस से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. घटना में वह व्यक्ति और उसके साथी शामिल थे."
एएसपी ने कहा कि इसके पीछे कौन था, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है और उन्हें शरण देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के पास खाली पड़ी जमीन पर पुलिस चौकी बनाने का काम चल रहा है.
पिछले महीन मस्जिद का सर्वे करने के दौरान भड़क गई थी हिंसा
पिछले महीने मुगलकालीन मस्जिद की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा जांच के दौरान भड़की हिंसा के बाद यह काम चल रहा है. हिंसा में चार पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के पास शराब बार और पुलिस चौकियों के अलावा किसी और चीज के लिए पैसा नहीं है.
यह भी पढ़ें : मुंबई नेवी स्कूल की 12वीं की छात्रा ने रचा इतिहास, दुनिया की सात सबसे ऊंची चोटियों पर की चढ़ाई