Rahul Gandhi Statement on Hindu/नई दिल्लीः 18वीं लोकसभा सत्र के 6 दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए गए भाषण के बाद से ही संसद में काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. राहुल गांधी के वार पर अब सत्ता पक्ष की ओर से पलटवार किया जा रहा है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री रामदाव अठावले ने राहुल गांधी के हिंदुओं को आतंकवादी कहने वाले बयान का पलटवार करते हुए उनपर निशाना साधा है.
हिंदुओं को आतंकवादी कहने वाले खुद आतंकवादी हैं
केंद्रीय मंत्री रामदाव अठावले ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने हिंदुओं को आतंकवादी कहा, वो खुद आतंकवादी हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री पर आरोप लगाना गलत बात है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल हिंदू समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस समय सियासी गलियारों में राहुल गांधी के बयान से माहौल काफी गर्म है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सत्ता पक्ष की ओर से लगातार घेरा जा रहा है.
#BreakingNews | CR | राहुल गांधी पर रामदास आठवले की आपत्तिजनक टिप्पणी
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) July 2, 2024
'राहुल ने हिंदुओं को आतंकी कहा'
'राहुल गांधी खुद आतंकवादी हैं'
'राहुल हिंदू समाज को तोड़ने का काम कर रहे'
Watch : https://t.co/nOrndPAF6v#ParliamentSession #LokSabha #RahulGandhiSpeech #Bharat24Digital… pic.twitter.com/8MqFk6DQ1n
किस बयान को लेकर मचा बवाल
आपको बता दें कि सदन की कार्यवाही के दौरान और राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण पर चल रही चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बयान देते हुए कहा कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वो 24 घंटे हिंसा और नफरत फैलाने का काम करते हैं. आप लोग हिंदू हो ही नहीं. हिंदू कभी हिंसा नहीं कर सकता, कभी नफरत और डर नहीं फैला सकता. राहुल के इस बयान को सुनकर सत्ता पक्ष काफी ज्यादा नाराज हो गया और फिर नारेबाजी शुरू कर दी. वहीं काफी समय तक सदन में हंगामे के साथ-साथ माफी मांगने की भी अपील उनसे की गई थी.
यह भी पढ़े: NDA संसदीय दल की बैठक के लिए प्रधानमंत्री मोदी संसद पहुंचे