PM Modi Rally in Madhya Pradesh
नईदिल्लीः इस समय चारो और चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है. काफी समय से तीसरे चरण की तैयारियां कर पीएम मोदी लगातार चुनावी रैली और जनसभा करते हुए दिखाई दे रहे थे. वहीं आज तीसरे चरण में पीएम मोदी ने अहमदाबाद में अपने मत का प्रयोग भी किया. इसी के साथ आपको बता दें कि पीएम मोदी चौथे चरण की तैयारी में जुटे हुए हैं. इस क्रम में वह मध्य प्रदेश में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे हैं.
मध्य प्रदेश पीएम मोदी की चुनावी जनसभा
पीएम मोदी चौथे चरण की तैयारियों को तेज करते हुए जनसभा को संबोधित करने मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में पहुंचे. खरगोन में पहुंच पीएम ने पाकिस्तान में आतंकी जिहाद की धमकी दे रहे हैं.
#WATCH खरगोन, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक और व्यक्ति(कांग्रेस पार्टी के) ने कहा कि कांग्रेस पर मुस्लिम लीग और माओवादियों ने कब्ज़ा कर लिया है। तीसरे ने कहा, कांग्रेस के शहज़ादे का इरादा राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने का है। चौथे व्यक्ति ने कहा… pic.twitter.com/g2wDDlMux4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
कांग्रेस के लोगों ने भी कर दी घोषणा
बता दें कि पीएम मोदी ने खरगोन जिले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान में आतंकी जिहाद की धमकी दे रहे हैं और यहां कांग्रेस के लोगों ने भी यह घोषणा कर दी है कि मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करों.
#WATCH खरगोन, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...ये लोग(कांग्रेस) देश में आग लगाने की बातें कर रहे हैं। कांग्रेस-INDI गठबंधन को आस्था और देशहीत की परवाह नहीं है... कांग्रेस का पाकिस्तान प्यार चरम पर पहुंच रहा है। कांग्रेस के एक पूर्व सीएम ने कहा हमारी सेना आतंकी… pic.twitter.com/XJ9OPMqae0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
विपक्ष पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने इस रैली में विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करों यानि मोदी के खिलाफ एक खास धर्म के लोगं को वोट करने को कहा जा रहा है. कांग्रेस किस स्तर पर उतर आई है. हताशा निराशा ने कांग्रेस को कहां ले जाकर पटका है.
वोट जिहाद मंजूर है?
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए जनता से सवाल करते हुए कहा कि कया वोट जिहाद आपको मंजूर है? क्या लोकतंर् में यह बात चल सकती है? क्या संविधान ऐसी जिहाद के लिए अनुमति देता है. कांग्रेस के इरादे कितने भयानक है यह समझना हो तो उन लोगों की बातें सुनी होगी 20-25 साल से कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता रहे हैं अब ये लोग कांग्रेस छोड़ रहे हैं."प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आपके एक वोट ने 500 साल की प्रतीक्षा खत्म करते भगवान राम का भव्य मंदिर बना दिया...यह तो ट्रेलर है अभी तो बहुत कुछ करना है."
यह भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2024: 9 बजे तक 10.81 प्रतिशत तक जनता ने किया वोट, बंगाल सबसे आगे