'अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बड़प्पन है...', शी जिनपिंग को लेकर भी PM मोदी ने Podcast में कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के साथ किए गए पॉडकास्‍ट में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय रखी. इस दौरान, उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से लेकर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग तक के साथ अपने संबंधों के बारे में भी महत्वपूर्ण बातें साझा की.

'अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बड़प्पन है...', शी जिनपिंग को लेकर भी PM मोदी ने Podcast में कही ये बात
Image Source: ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के साथ किए गए पॉडकास्‍ट में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय रखी. इस दौरान, उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से लेकर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग तक के साथ अपने संबंधों के बारे में भी महत्वपूर्ण बातें साझा की.

विदेश नीति और संबंधों पर पीएम मोदी की राय

पीएम मोदी ने ट्रंप के साथ ह्यूस्टन में हुई बड़ी रैली के बारे में बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अपने मजबूत संबंधों का उल्लेख किया. इसके साथ ही उन्होंने शी जिनपिंग के साथ अपने संबंधों पर भी प्रकाश डाला. पीएम मोदी ने ग्‍लोबल पीस के लिए मिलकर काम करने पर जोर दिया और कहा कि अब विस्‍तारवादी नीति काम नहीं करेगी, शांति लाने के लिए हमें मिलजुलकर काम करना होगा.

यह भी पढ़े: लेक्स फ्रिडमैन के साथ पोडकॉस्ट में PM मोदी ने सुनाया पिता के जूतों का दिलचस्प किस्सा

ट्रंप पर क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पर अपने अनुभव साझा करते हुए बताया, "ह्यूस्टन के एक स्‍टेडियम में हाउडी मोदी का कार्यक्रम था. राष्ट्रपति ट्रंप और मैं दोनों वहां थे और पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था. अमेरिका में किसी कार्यक्रम में भारी भीड़ होना एक बड़ी बात होती है. खेलों के आयोजन में स्टेडियम का खचाखच भरा होना सामान्य है, लेकिन राजनीतिक रैली के लिए यह असाधारण था. बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी वहां एकत्र हुए थे. हम दोनों ने भाषण दिया और वह (राष्‍ट्रपति ट्रंप) नीचे बैठकर मेरी बात सुन रहे थे."

ट्रंप का बड़प्पन

पीएम मोदी ने ट्रंप के बड़प्पन का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, "जब मैं मंच से बोल रहा था, तब अमेरिका के राष्ट्रपति दर्शकों में बैठे थे. यह उनका बड़प्‍पन था. अपना भाषण समाप्त करने के बाद मैं नीचे उतरा. हम सभी जानते हैं कि अमेरिका में सुरक्षा बेहद सख्त है. वहां जांच का स्तर बहुत उच्च होता है. मैंने सहजता से राष्ट्रपति ट्रंप से कहा- 'अगर आपको कोई आपत्ति न हो तो हम स्टेडियम का एक चक्कर लगा लें?'"

निजी जिंदगी के बारे में भी शेयर किया अनुभव

इसके अलावा, पीएम मोदी ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी कुछ बातें साझा की और यह बताया कि वे किस प्रकार की परिस्थिति में पले-बढ़े हैं, और किस तरह उनके अनुभवों ने उन्हें आज जो भी सफलता प्राप्त की, उसमें योगदान दिया है.