101 वर्षीय नाना के लिए नातिन ने लगाई थी गुहार, कुवैत पहुंचते ही PM मोदी ने पूरी कर दी ख्वाहिश; दिल छू लेगी ये स्टोरी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत पहुंचे.

    PM Modi fulfilled Granddaughter wish for her 101 year old grandfather in Kuwait
    101 वर्षीय नाना के लिए नातिन ने लगाई थी गुहार, कुवैत पहुंचते ही PM मोदी ने पूरी कर दी ख्वाहिश | Photo: ANI

    Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत पहुंचे. 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली कुवैत यात्रा है. आपको बता दें कि इस दौरान प्रधानमंत्री ने एक नातिन की मुराद भी पूरी कर दी, जिसने अपने 101 साल के नाना से मिलने के लिए पीएम मोदी से गुहार लगाई थी.

    क्या है मामला?

    असल में, भारतीय विदेश सेवा (IFS) के पूर्व अधिकारी 101 वर्षीय मंगल सैन हांडा की नातिन श्रेया जुनेजा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए पीएम मोदी के सामने अपनी एक ख्वाहिश जाहिर की थी. श्रेया ने लिखा था, 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध है कि वह कल भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत के दौरान कुवैत में 101 साल के मेरे नानाजी, पूर्व आईएफएस अधिकारी से मुलाकात करें. नाना मंगल सैन हांडा आपके बहुत बहुत बड़े प्रशंसक हैं. आपके कार्यालय को विस्तृत जानकारी मेल कर दी गई है.'

    पीएम मोदी ने एक्स पर श्रेया की इस ख्वाहिश का जवाब बड़ी शालीनता से दिया था. उन्होंने लिखा था, 'बिल्कुल! मैं आज कुवैत में मंगल सैन हांडा से मिलने के लिए उत्सुक हूं.' आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के इस जवाब से श्रेया के खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उसने एक्स पर लिखा, 'आपसे प्रतिक्रिया पाना हमारे लिए सम्मान की बात है सर! आपने एक बार फिर हमारा दिल जीत लिया है. नानाजी मंगल सैन हांडा बहुत खुश हैं और उनकी मुस्कान हमारे लिए बहुत मायने रखी है. हम इस दयालु व्यवहार के लिए बहुत आभारी हैं.'

    विदेश मंत्रालय ने एक्स पर किया पोस्ट

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यह यात्रा "एक नया अध्याय है." उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "एक नया अध्याय शुरू हो रहा है! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत पहुंचे और औपचारिक स्वागत किया गया. शेख फहाद यूसुफ सऊद अल-सबा, प्रथम उप प्रधानमंत्री, कुवैत के रक्षा और आंतरिक मंत्री, अब्दुल्ला अली अल-याह्या, कुवैत के विदेश मंत्री और कई अन्य मंत्रियों और गणमान्य व्यक्तियों ने हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया." 

    अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के अमीर के विशेष अतिथि के रूप में 26वें अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे और शेख साद अल अब्दुल्ला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 'हला मोदी' सामुदायिक कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों से भी बातचीत करेंगे.

    ये भी पढ़ेंः कच्छ के रण उत्सव में ऐसा क्या है खास? PM मोदी ने दिया न्योता, बोले- 'आप सभी का इंतजार है'

    भारत