गुपचुप सगाई...फैंस ने निकाल लिए सबूत, यूनिक रिंग की फोटो VIRAL; देखें तस्वीरें

    गुपचुप सगाई...फैंस ने निकाल लिए सबूत, यूनिक रिंग की फोटो VIRAL; देखें तस्वीरें

    तेलुगु स्टार सामंथा रूथ प्रभु ने सोमवार को सभी को चौंकाते हुए निर्देशक राज निदिमोरू के साथ अपनी शादी की घोषणा कर दी. उन्होंने शादी की खूबसूरत तस्वीरें भी साझा कीं, जो पोस्ट होते ही पूरे सोशल मीडिया पर छा गईं. फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने दोनों को प्यार और शुभकामनाओं से भर दिया.

    गुपचुप सगाई...फैंस ने निकाल लिए सबूत, यूनिक रिंग की फोटो VIRAL; देखें तस्वीरें

    शादी की तस्वीरों के साथ ही सामंथा की चमचमाती डायमंड रिंग ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी. यूज़र्स ने तुरंत उनकी पुरानी पोस्ट्स खंगालना शुरू कीं और पाया कि वही रिंग वह कई महीनों पहले भी पहन चुकी थीं, जिससे चर्चाएं और तेज हो गईं.

    गुपचुप सगाई...फैंस ने निकाल लिए सबूत, यूनिक रिंग की फोटो VIRAL; देखें तस्वीरें

    फैंस ने सामंथा की 13 फरवरी 2025 की एक इंस्टाग्राम फोटो फिर से वायरल कर दी, जिसमें उनके हाथ में वही अंगूठी देखी जा सकती है. इस एक पुरानी तस्वीर ने सगाई की टाइमलाइन को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए—क्या दोनों की सगाई पहले ही हो चुकी थी?

    गुपचुप सगाई...फैंस ने निकाल लिए सबूत, यूनिक रिंग की फोटो VIRAL; देखें तस्वीरें

    जैसे ही पुरानी तस्वीर सामने आई, कमेंट सेक्शन सवालों से भर गया. किसी ने लिखा—“लगता है सगाई पहले ही हो गई थी.” तो किसी ने कहा—“ये रिंग कुछ तो कह रही है!” इंटरनेट पर अचानक इस लव स्टोरी की टाइमलाइन को लेकर नई बहस छिड़ गई.

    गुपचुप सगाई...फैंस ने निकाल लिए सबूत, यूनिक रिंग की फोटो VIRAL; देखें तस्वीरें

    इसी बीच सामंथा का एक ब्राइडल प्रेप वीडियो भी वायरल हुआ, जिसे उनके मेकअप आर्टिस्ट ने शेयर किया था. वीडियो में सामंथा शादी से पहले अपना हेयरस्टाइल फाइनल करवाती हुई नजर आईं—चेहरे पर खुशी, आंखों में चमक और पूरे लुक में एक सुकूनभरी ब्राइडल वाइब.

    गुपचुप सगाई...फैंस ने निकाल लिए सबूत, यूनिक रिंग की फोटो VIRAL; देखें तस्वीरें

    सामंथा और राज ने तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित ईशा योगा सेंटर में शादी की. लिंग भैरवी देवी मंदिर में ‘भूत शुद्धि विवाह’ के तहत हुई इस आध्यात्मिक और पारंपरिक शादी की सरलता ने सभी को प्रभावित किया. फैंस इस पवित्र, सादगीभरी और खूबसूरत शादी की जमकर सराहना कर रहे हैं.

    देश